महाराष्ट्र (Maharashtra) की राजधानी मुंबई में ट्रेन से उतरते वक्त पैर फिसलने से एक यात्री के साथ हादसा हुआ और बाद में उसकी मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक, कल्याण से छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस जा रही लोकल ट्रेन में से उतरते वक्त एक यात्री रेलवे ट्रैक पर गिर गया.
यात्री के साथ इस हादसे की घटना 08:02 पर घाटकोपर स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर हुई. यात्री घाटकोपर स्टेशन आया और उतरने की कोशिश कर रहा था. कोशिश कर ही रहा था कि उसका पैर फिसला और वह ट्रैक पर गिर गया.
हॉस्पिटल में दम तोड़ दिया शख्स
रेलवे स्टेशन पर ट्रैक पर गिरने के बाद घायल हुए शख्स को मुंबई के राजावाड़ी अस्पताल में इलाज के लिए पहुंचाया गया. अस्पताल में घायल शख्स को एडमिट कर लिया गया और इलाज शुरू किया गया. इलाज के वक्त उसे बचाया नहीं जा सका और उसने दम तोड़ दिया.