मुंबई के ट्रॉम्बे पुलिस ने 34 वर्षीय अमोल पवार को पत्नी राजश्री पवार की हत्या के मामले में गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि अमोल ने 29 नवंबर की सुबह अपनी पत्नी का गला घोंटकर हत्या कर दी थी. हत्या के बाद वह फरार हो गया था.
जानकारी के मुताबिक अमोल पवार ने 40-50 लोगों से रुपये उधार लिए थे. जिसे चुकाने में असमर्थता और शराब की लत के चलते उसकी पत्नी से लगातार गहने मांगने पर झगड़ा होता था. 29 नवंबर को हुए झगड़े में अमोल ने अपनी पत्नी का गला दबाकर हत्या कर दी और अपनी मां और बहन को फोन कर घटना की जानकारी दी.
पति ने की पत्नी की हत्या
हत्या के बाद अमोल ने अपना मोबाइल बंद कर दिया और नवी मुंबई होते हुए दिल्ली पहुंचा. दिल्ली में उसने एक ओला ड्राइवर के फोन से रिश्तेदारों को कॉल कर पैसे मांगे. पुलिस ने कॉल को ट्रेस किया और अमोल के चेन्नई जाने की जानकारी मिली.
पुलिस की टीम ने चेन्नई पहुंचकर आरोपी को पकड़ने की योजना बनाई. एक दिन अमोल ने फिर से रिश्तेदारों को फोन किया, जिस दौरान पुलिस ने उसे ट्रैक कर 15 मिनट में गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद पुलिस उसे मुंबई लेकर पहुंची और उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया.
चेन्नई से गिरफ्तार हुआ आरोपी
बताया जा रहा है कि इस केस को सुलझाने में एडिशनल पुलिस कमिश्नर महेश पाटिल, डिप्टी कमिश्नर नवनाथ धवले, और ट्रॉम्बे पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक गंगाराम वलवी की टीम का महत्वपूर्ण योगदान रहा.