scorecardresearch
 

मुंबई में अब दौड़ेंगी प्रीमियम इलेक्ट्रिक बसें, जानें मिलेंगी कौन-कौन सी सुविधाएं

मुंबई में बहुत सारे लोग बृहनमुंबई इलेक्ट्रिक सप्लाई एंड ट्रांसपोर्ट की बस सेवा यानी बेस्ट पर भी निर्भर होते हैं. मुंबई के किसी भी इलाके में जाने के लिए बेस्ट की बसें सब से किफायती हैं और यह यात्रा का आसान तरीका भी है. अब बेस्ट ने एक ऐप बेस्ड प्रीमियम पॉइट टु पॉइंट बस सर्विस की शुरुआत की है. 

Advertisement
X
Electric premium bus service in Mumbai (Photo-Paras Dama)
Electric premium bus service in Mumbai (Photo-Paras Dama)

मुंबई शहर में प्रति दिन लाखों लोग ट्रांसपोर्ट के अलग-अलग साधनों से काम पर जाते हैं. अधिकतर लोग मुंबई की लाइफ लाइन कही जाने वाली लोकल ट्रेनों पर निर्भर हैं. वहीं, बहुत सारे लोग बृहनमुंबई इलेक्ट्रिक सप्लाई एंड ट्रांसपोर्ट की बस सेवा यानी बेस्ट पर भी निर्भर होते हैं. मुंबई के किसी भी इलाके में जाने के लिए बेस्ट की बसें सब से किफायती हैं और यह यात्रा का आसान तरीका भी है. अब बेस्ट ने एक ऐप बेस्ड प्रीमियम पॉइट टु पॉइंट बस सर्विस की शुरुआत की है. 

इस सेवा की शुरुआत 12 दिसंबर को ठाणे से बांद्रा-कुर्ला काम्प्लेस के बीच हुई. ये सेवा सोमवार से शनिवार तक उपलब्ध होगी. इसके साथ ही मुंबई देश का पहला ऐसा शहर बन गया जहां ऑल इलेक्ट्रिक प्रीमियम बस सेवा उपलब्ध होगी. इस इलेक्ट्रिक प्रीमियम बस सेवा में यात्रियों को अनेक आधुनिक सुविधाएं मिलेंगी. बेस्ट चलो ऐप पर टिकट बुक करने के अलावा यात्रियों को यूएसबी चार्जर ,लक्जरी सीट्स,लाइव ट्रैकिंग जैसे सुविधाएं मिलेंगी. इसके अलावा, ट्रैवल सब्सक्रिप्शन की भी सुविधा होगी, जिससे डेली यात्रा के खर्च पर 50 प्रतिशत तक की बचत की जा सकेगी. प्रीमियम चलो बस पर यात्री बेस्ट चलो ऐप के जरिए आसानी से सीट रिजर्व कर सकते हैं. 

बेस्ट आने वाले महीनों में व्यस्त रूट्स पर 200 और इलेक्ट्रिक बसें शुरू करने की तैयारी में है. बता दें कि बेस्ट बस का इतिहास बड़ा ही पुराना है. साल 1926 में बेस्ट ने मुंबई के लोगों के लिए पहली सेवा शुरू की थी. उसके बाद, धीरे-धीरे मुंबई में यात्रा करने के लिए बेस्ट एक महत्वपूर्ण यातायात का साधन बन गया. वही इन सालों में बेस्ट बस की सेवाओं में लगातार बदलाव हुआ है. बेस्ट की बसों को पूरी तरीक़े से आधुनिक करने की दिशा में काम किया जा रहा है. मुंबई में बेस्ट की बसों को इलेक्ट्रिक बनाने की दिशा में भी काम चल रहा है. ये इलेक्ट्रिक बसें, पर्यावरण के अनुकूल भी हैं.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement