महाराष्ट्र के ठाणे जिले में 36 साल की महिला के साथ कथित मारपीट और बलात्कार के आरोप में मां-बेटे के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी. एक अधिकारी ने बताया कि शिकायत के आधार पर कलवा पुलिस ने रविवार को भारतीय न्याय संहिता की धारा 69 (धोखे से यौन संबंध बनाना, आदि), 115(2) (स्वेच्छा से चोट पहुंचाना) और अन्य संबंधित प्रावधानों के तहत प्राथमिकी दर्ज की.
उन्होंने बताया कि कथित अपराध 6 जून, 2023 से फरवरी 2025 के बीच हुआ. शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया है कि कलवा निवासी आरोपी व्यक्ति ने सोशल मीडिया पर उससे दोस्ती की और शादी का वादा कर शारीरिक संबंध बनाए. अधिकारी ने बताया कि पहले से शादीशुदा आरोपी ने अपनी मां की जानकारी में कई मौकों पर महिला के साथ कथित तौर पर बलात्कार किया.
उन्होंने बताया कि बाद में पीड़िता ने आरोपी के मोबाइल फोन पर अन्य महिलाओं की तस्वीरें देखीं और उससे भिड़ गई, जिस पर उसने उसके साथ मारपीट की. पुलिस आरोपों की जांच कर रही है और अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है.
बता दें कि शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाने का ये कोई पहला मामला नहीं है बल्कि आए दिन ऐसे कई मामले सामने आते रहते हैं. कई मामलों में तो पीड़िता नाबालिग तक होती है जो ऐसे लोगों का शिकार हो जाती है.