scorecardresearch
 

एग्जाम खत्म होते बाइक चुराकर लगाया मूसेवाला का फोटो, जेल की सलाखों के पीछे पहुंच गए दो छात्र

चंद्रपुर में दो नाबालिग छात्रों ने घूमने-फिरने और मौज-मस्ती करने के लिए बाइक चोरी की वारदात को अंजाम दिया. पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार करते हुए उनके पास से चुराई गई बाइक को बरामद कर लिया. पुलिस ने बताया कि इन्होंने बाइक नंबर प्लेट पर सिद्धू मूसेवाला का फोटा लगाया और पेट्रोल की टंकी पर अपना नाम भी लिख दिया था.

Advertisement
X
नाबालिग छात्रों ने चुराई बाइक
नाबालिग छात्रों ने चुराई बाइक

महाराष्ट्र के चंद्रपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां 10वीं और 12वीं क्लास में पढ़ने वाले दो नाबालिग छात्रों ने घूमने फिरने के लिए मोटरसाइकिल चुराई. चोरी की यह घटना पास में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके पास से चोरी की बाइक को भी बरामद कर लिया. पूछताछ में छात्रों ने पुलिस को बताया कि परीक्षा खत्म हो गई थी और मौज मस्ती करने के लिए इन्होंने बाइक चुराई थी.

सीसीटीवी फुटेज के आधार पर हुई गिरफ्तारी  

बाइक चोरी होने की शिकायत मिलते ही पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले और आरोपियों तक पहुंच गई. छात्रों ने 1 मार्च की रात चोरी की घटना को अंजाम दिया था. चोरी की शिकायत मिलते ही पुलिस ने आस-पास लगे सीसीटीवी खंगाले.

इसमें दिखाई दिया कि दोनों छात्र धक्का मारकर बाइक ले जा रहे हैं. उनके चेहरे तो साफ नजर नहीं आ रहे थे, लेकिन सफेद रंग की चप्पल और कद काठी के आधार पर पुलिस इन तक पहुंचने में कामयाब रही. दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई और इन्होंने अपना गुनाह कबूल कर लिया. इससे पहले इनका कोई भी आपराधिक रिकॉर्ड नहीं है. 

नंबर प्लेट हटाकर सिद्धू मूसेवाला का लगाया फोटो

यह घटना बल्लारपुर थाना क्षेत्र की है. दो नाबालिग छात्रों ने दादाभाई नौरोजी वार्ड की एक कॉलोनी से रात दो बजे बाइक चुराई थी. इसके बाद इन्होंने बाइक नंबर प्लेट को हटाकर सिद्धू मूसेवाला का फोटा लगाया और पेट्रोल की टंकी पर अपना नाम लिखवाया. बाइक स्टार्ट करने के लिए अलग से एक बटन भी लगवाया. 

Advertisement

नाबालिग छात्रों का कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं है

पुलिस अधिकारी उमेश पाटील ने बताया कि इनके दोस्तों के पास बाइक है और इनके परिवार की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है. लिहाजा, ये दोनों बाइक नहीं खरीद सकते थे. दोस्तों के सामने टशन दिखाने और घूमने फिरने के लिए इन्होंने इस चोरी की घटना को अंजाम दिया था. इसके अलावा पुलिस ने बताया कि दोनों छात्र एक और बाइक चोरी करने की फिराक में थे. 

Advertisement
Advertisement