scorecardresearch
 

महाराष्ट्र: रोप-वे से जोड़ा जाएगा रेणुका देवी मंदिर, लाखों श्रद्धालुओं को बड़ी राहत

महाराष्ट्र में रेणुका देवी मंदिर को अब एक रोप-वे से जोड़ने की तैयारी की जा रही है. राज्य सरकार और केंद्र के बीच करार हो चुका है और अब जल्द ही इस खास प्रोजेक्ट पर काम शुरू कर दिया जाएगा. प्रोजेक्ट के तहत देवी रेणुका के प्रसिद्ध माहूर मंदिर को नांदेड़ जिले में दत्ता शिखर पहाड़ी से जोड़ा जाएगा.

Advertisement
X
रोप-वे से जोड़ा जाएगा रेणुका देवी मंदिर ( सांकेतिक फोटो)
रोप-वे से जोड़ा जाएगा रेणुका देवी मंदिर ( सांकेतिक फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • रोप-वे से जोड़ा जाएगा रेणुका देवी मंदिर
  • लाखों श्रद्धालुओं को बड़ी राहत

महाराष्ट्र में रेणुका देवी मंदिर को अब एक रोप-वे से जोड़ने की तैयारी की जा रही है. राज्य सरकार और केंद्र के बीच करार हो चुका है और अब जल्द ही इस खास प्रोजेक्ट पर काम शुरू कर दिया जाएगा. प्रोजेक्ट के तहत देवी रेणुका के प्रसिद्ध माहूर मंदिर को नांदेड़ जिले में दत्ता शिखर पहाड़ी से जोड़ा जाएगा. ऐसा होते ही लाखों बुर्जुग श्रद्धालुओं को बड़ी राहत मिल जाएगी. वे काफी सहुलियत के साथ मंदिर दर्शन कर पाएंगे और उनका काफी समय भी बचने लगेगा.

रोप-वे से भक्तों की बड़ी मदद

जानकारी मिली है कि महाराष्ट्र लोक निर्माण विभाग और केंद्र सरकार की एक एजेंसी WAPCOS के बीच करार किया गया है. इन तीर्थ स्थलों को रोप-वे से जोड़ने के लिए कुल 51 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे. इस बारे में PWD चीफ इंजीनियर दिलीप ने बताया कि अभी वर्तमान में हमारे पास रोप वे की टेक्नोलॉजी नहीं है. लेकिन WAPCOS के पास ये सुविधा उपलब्ध है. ऐसे में काफी विचार करने के बाद माहुर रोप वे प्रोजेक्ट के लिए WAPCOS के साथ करार किया गया है और उन्हें इस प्रोजेक्ट का प्रबंधन सलाहकार बना दिया गया है.

बता दें कि रेणुका मंदिर, अनुसूया माता मंदिर माहुरगड की पहड़ियों पर स्थित है. ऐसे में एक साथ सभी मंदिरों का दर्शन करना बुर्जुग श्रद्धालुओं के लिए हमेशा से ही मुश्किल कार्य रहा है. लेकिन अब उसी चुनौती को आराम में तब्दील करने के लिए रोप-वे बनाने का फैसला लिया गया है. इसके बनते हैं ट्रॉली के जरिए आराम से भक्त सभी मंदिरों के समय रहते दर्शन कर पाएंगे.

Advertisement

ये भी पढ़ें

 

Advertisement
Advertisement