scorecardresearch
 

Mumbai Rain: मुंबई की सड़कों पर नदियों जैसा पानी, सबवे बंद, कॉलोनियों से रबड़ बोट से रेस्क्यू किए जा रहे लोग

Maharashtra Rain: मॉनसून की बारिश में मुंबई बेहाल है. बृहन्मुंबई नगर निगम के अनुसार, आज महाराष्ट्र के कई शहरों और उपनगरों में मध्यम से भारी बारिश और कुछ स्थानों पर बहुत भारी बारिश की संभावना है. मूसलाधार बारिश और तेज हवाओं के बीच मुंबई और पुणे में हाईटाइड का भी अलर्ट है.

Advertisement
X
Waterlogged in many areas of Mumbai due to Heavy Rain
Waterlogged in many areas of Mumbai due to Heavy Rain

महाराष्ट्र के कई जिले इन दिनों आसमानी आफत से जूझ रहे हैं. गढ़चिरौली, पुणे, ठाणे, बीड समेत कई जिलों में मूसलाधार बारिश लोगों की मुश्किलें बढ़ा रही है. लोनावला में कुछ घंटों हुई रिकॉर्ड बारिश ने शहर में सैलाब ला दिया, उसके बाद वहां 30 सैलानी फंस गए. इन पर्यटकों को बचाने के लिए बाकायदा रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया. ऐसे ही कई शहरों में सैलाब का कब्जा दिख रहा है. इसके अलावा आम जनजीवन भी बुरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया है. भारी बारिश के बीच पालघर जिले के सभी स्कूल और कॉलेज बंद कर दिए गए हैं. भारी बारिश के कारण पुणे ग्रामीण के अधरवाड़ी गांव में चट्टानें खिसकने से एक व्यक्ति की मौत भी हो गई है और एक अन्य शख्य घायल है. 

बृहन्मुंबई नगर निगम के अनुसार, आज महाराष्ट्र के शहरों और उपनगरों में मध्यम से भारी बारिश का अलर्ट है. पूर्वानुमान में अलग-अलग स्थानों पर बहुत भारी बारिश की भी संभावना जताई गई है. इसके साथ ही कभी-कभी 50-60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज़ हवाएं चल सकती हैं. गुरुवार को दोपहर 2:51 बजे हाई टाइड आने की भी आशंका है. आइए वीडियो में महाराष्ट्र के अलग-अलग इलाकों का हाल देखें.

पुणे में मुला मुथा नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है, ये दृश्य भिड़े पुल का है, जिसमें पानी का खतरनाक स्तर देखा जा सकता है.

मुंबई में भारी बारिश के बाद अंधेरी में इतना जलभराव हो गया है कि अंधेरी सबवे लबालब है. फिलहाल इसे वाहनों की आवाजाही के लिए बंद कर दिया गया है.

Advertisement

पुणे शहर में भारी बारिश के बाद कई इलाकों में घरों में पानी घुस गया है, ये दृश्य पुणे में एकता नगर और विट्ठल नगर के हैं.

आवासीय इलाकों में बारिश का पानी घुसने के बाद लोगों को बचाने के लिए पुणे अग्निशमन विभाग ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया. वीडियो में देखा जा सकता कि हवा वाली रबर की नाव लेकर कैसे  रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है.

भारी बारिश के बीच हल्की जाम की स्थिति भी शुरू हो गई है. ये दृश्य विले पार्ले, वेस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे के हैं.

भारी बारिश के कारण पुणे शहर के कुछ हिस्सों में जलजमाव है, ये नजारा सिंहगढ़ रोड का है.

भारी बारिश के बाद नवी मुंबई के कई हिस्सों में गंभीर जलजमाव हो गया है, ये  दृश्य एपीएमसी बाजार के हैं.

पूरे मुंबई क्षेत्र को पानी की आपूर्ति करने वाली सात झीलों में से एक, विहार झील आज सुबह लगभग 3:50 बजे ओवरफ्लो होने.


मुंबई में भारी बारिश और गंभीर जलभराव का सामना करना पड़ रहा है. ये दृश्य कलिना क्षेत्र का है.

Advertisement

मुंबई में लगातार भारी बारिश के बीच मीठी नदी उफान पर है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement