महाराष्ट्र के भिवंडी में एक ऑयल गोदाम (Chemical oil warehouse) में भीषण आग लग गई. इससे केमिकल से भरे 65 ड्रम चपेट में आ गए, जिससे रह-रहकर धमाके की आवाज होती रही. इस घटना की सूचना मिलते ही Fire Brigade के साथ चार वाटर टैंकर आग बुझाने के लिए भेजे गए, लेकिन आग इतनी भयंकर थी कि कई अतिरिक्त गाड़ियां मंगानी पड़ीं.
जानकारी के अनुसार, नारपोली पुलिस स्टेशन के निकट कल्हेर रेतीबंदर रोड के पास रोहन टेंडर नामक ऑयल व केमिकल का गोदाम है. इसमें दोपहर के समय आग लग गई. गोदाम के अंदर इंडस्ट्रियल ऑयल बड़े पैमाने पर रखा था. दोपहर करीब 12 से एक बजे के करीब अचानक भीषण आग लग गई. आग लगने के बाद देखते ही देखते 65 ऑयल के ड्रम चपेट में आ गए. घटना की खबर लगते ही भिवंडी से फायर ब्रिगेड की गाड़ियां रवाना की गईं.
यह भी पढ़ेंः भलस्वा लैंडफिल साइट पर लगी थी भीषण आग, दिल्ली सरकार ने ठोका North MCD पर 50 लाख का जुर्माना
सूचना के बाद फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर आग को काबू करना शुरू किया. इसी गोदाम के आसपास दूसरे केमिकल, ऑयल गोदाम सहित कई अन्य प्रकार के रासायनिक पदार्थ भरे थे. आग इतनी भयंकर थी कि कई किलोमीटर दूर तक धमाके की आवाज सुनाई देती रही. लगभग 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग को कंट्रोल किया जा सका. गनीमत रही कि आग आसपास के गोदामों तक नहीं पहुंची. फिलहाल आग से लाखों की संपत्ति जलकर खाक हो गई. आग लगने के कारणों के बारे में पता नहीं चल सका है.
रिपोर्टः विक्रांत