scorecardresearch
 

उद्धव ठाकरे और राज की पार्टियों के गठबंधन का ऐलान आखिरी वक्त पर टला, कहां फंसा पेच?

उद्धव ठाकरे की शिवसेना (यूबीटी) और राज ठाकरे की महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के बीच गठबंधन का ऐलान आखिरी वक्त पर टल गया है. गठबंधन का आधिकारिक ऐलान अब 24 दिसंबर को हो सकता है.

Advertisement
X
बीएमसी चुनावों के लिए उद्धव और राज ठाकरे के बीच सीट शेयरिंग पर बनी सहमति. (File Photo: PTI)
बीएमसी चुनावों के लिए उद्धव और राज ठाकरे के बीच सीट शेयरिंग पर बनी सहमति. (File Photo: PTI)

महाराष्ट्र में बीएमसी चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां बढ़ गई हैं. उद्धव ठाकरे की अगुवाई वाली शिवसेना (यूबीटी) और राज ठाकरे की अगुवाई वाली महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (एमएनएस) में गठबंधन की कवायद चल रही है. ठाकरे बंधुओं की पार्टियों के गठबंधन का ऐलान आज यानी 23 दिसंबर को होना था, जो टल गया है. शिवसेना (यूबीटी) और एमएनएस के साथ आने का आधिकारिक ऐलान अब 24 दिसंबर को होगा.

जानकारी के मुताबिक दोनों दलों के बीच सीट शेयरिंग फॉर्मूले पर सहमति करीब-करीब बन चुकी है. लेकिन, कुछ सीटों पर पेच अभी फंसा हुआ है. यही वजह है कि गठबंधन का आधिकारिक ऐलान अभी टालना पड़ा. दोनों दल चाहते हैं कि गठबंधन के आधिकारिक ऐलान से पहले हर पहलू पर सहमति बन जाए. कहीं भी किसी भी तरह का कोई पेच शेष न रहे. यही वजह है कि दोनों दलों के नेताओं ने 23 दिसंबर को पूर्व निर्धारित ऐलान टाल दिया है.

बताया जाता है कि उद्धव ठाकरे की शिवसेना (यूबीटी) पिछले बीएमसी चुनाव में जीती अपनी 84 सीटों में 12 से 15 सीटें राज ठाकरे की पार्टी को देने के लिए तैयार है. इस पर राज ठाकरे की पार्टी ने सहमति भी जता दी है. ये ऐसी सीटें हैं, जहां के पार्षद एकनाथ शिंदे की अगुवाई वाले गुट में शामिल हो चुके हैं. जीती सीटों को लेकर दोनों दलों में सहमति बन चुकी है, लेकिन पेच फंसा है उन सीटों पर, जिन्हें शिवसेना के लिहाज से कठिन माना जाता रहा है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: राज ठाकरे से मिलने 'शिवतीर्थ' पहुंचे संजय राउत, BMC चुनाव में गठबंधन पर होगी बात

बीएमसी की ऐसी सीटों की संख्या करीब 35 बताई जा रही है. अब पेच यही है कि कठिन मानी जाने वाली इन सीटों पर न तो उद्धव की पार्टी चुनाव लड़ना चाहती है, ना ही राज ठाकरे की महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना ही. दोनों ही दल बीच का रास्ता निकालने की कोशिश में जुटे हैं. अब दोनों दलों के नेताओं की कोशिश है कि अनुपात के आधार पर ही इन सीटों का भी वितरण हो.

यह भी पढ़ें: क्या सब कुछ ठीक है? आखिरी वक्त पर टला उद्धव-राज के गठबंधन का ऐलान, कितनी बड़ी है ठाकरे ब्रांड' बचाने की चुनौती

इसे लेकर 23 दिसंबर को बैठकों का दौर चलेगा, जिसमें सहमति बनने के आसार जताए जा रहे हैं. शिवसेना (यूबीटी) और एमएनएस के सूत्रों की मानें तो सेवरी, दादर, वर्ली, भांडुप, जोगेश्वरी जैसी अहम सीटों को लेकर दोनों दलों में सहमति बन चुकी है. सीट शेयरिंग का जो फॉर्मूला अब तक सामने आ रहा है, उसके मुताबिक शिवसेना (यूबीटी) के 150 और एमएनएस के 65 से 70 सीटों पर चुनाव लड़ने की संभावना है. शरद पवार की पार्टी को भी 10 से 12 सीटें दिए जाने की बात है.

Advertisement

गठबंधन के ऐलान पर क्या बोले संजय राउत

दोनों दलों के गठबंधन को लेकर एक दिन पहले ही शिवसेना (यूबीटी) के प्रवक्ता और राज्यसभा सांसद संजय राउत ने एमएनएस प्रमुख राज ठाकरे से उनके बंगले पर पहुंचकर मुलाकात की थी. संजय राउत ने कहा है कि दोनों दलों के कार्यकर्ता पहले से ही साथ मिलकर काम कर रहे हैं. उन्होंने दावा किया कि गठबंधन है और चर्चा सिर्फ सीट बंटवारे तक ही चल रही है. गठबंधन का उत्साह महसूस किया जा सकता है. गठबंधन की घोषणा राज और उद्धव ठाकरे करेंगे.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement