scorecardresearch
 

मर्डर, धमकी और जबरन वसूली जैसे 30 केस, पुलिस ने हथकड़ी लगाकर निकाली हिस्ट्रीशीटर की परेड और...

पुणे पुलिस ने एक हिस्ट्रीशीटर अपराधी के हाथों में हथकड़ी पहनाकर उस इलाके में उसकी परेड करवाई गई जहां वह रहता है. इस दौरान पुलिस ने  स्थानीय निवासियों से आग्रह किया कि अगर उन्हें उसने या उसके साथियों ने परेशान किया है, तो वे बिना डरे आएं और शिकायत करें.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर (ai image)
सांकेतिक तस्वीर (ai image)

महाराष्ट्र में पुणे पुलिस ने एक हिस्ट्रीशीटर अपराधी के साथ जो किया वह चर्चा का विषय बन गया. हाथों में हथकड़ी पहनाकर उस इलाके में उसकी परेड करवाई गई जहां वह रहता है. इस दौरान पुलिस ने  स्थानीय निवासियों से आग्रह किया कि अगर उन्हें उसने या उसके साथियों ने परेशान किया है, तो वे बिना किसी डर के उसके खिलाफ शिकायत दर्ज कराएं. इस दौरान एक वीडियो भी सामने आया जिसमें अपराधी टीपू पठान को हडपसर क्षेत्र के सैय्यद नगर में पुलिस दल द्वारा घुमाया जा रहा है. टीपू पर हत्या, हत्या के प्रयास और जबरन वसूली सहित लगभग 30 आपराधिक मामले दर्ज हैं.

Advertisement

क्लिप में, सीनियर इंस्पेक्टर मानसिंह पाटिल के नेतृत्व में काले पडल पुलिस स्टेशन के कर्मियों को निवासियों से उसके खिलाफ शिकायत करने के लिए आगे आने का आग्रह करते हुए देखा गया. पुलिस ने कहा कि पठान को हाल ही में एक महिला के प्लॉट को हड़पने का प्रयास करने और उससे 20 लाख रुपये मांगने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था.

हिस्ट्रीशीटर की परेड कराने वाली टीम का नेतृत्व करने वाले इंस्पेक्टर पाटिल ने निवासियों को आश्वस्त किया कि उन्हें पठान से डरने की जरूरत नहीं है और उन्हें उसके द्वारा किसी भी तरह की धमकी या जबरन वसूली के प्रयासों की रिपोर्ट करने के लिए प्रोत्साहित किया.

पीटीआई से बात करते हुए पाटिल ने कहा कि पठान के खिलाफ हत्या, हत्या के प्रयास और जबरन वसूली सहित 28 अपराध दर्ज किए गए हैं और उस पर पहले भी महाराष्ट्र संगठित अपराध नियंत्रण अधिनियम (मकोका) के तहत सख्त कार्रवाई की जा चुकी है.

Advertisement

पुलिस अधिकारी ने कहा, 'वह जबरन बेदखली और जमीन हड़पने के मामलों में भी शामिल है. इलाके के कई युवा उसकी ओर आकर्षित हो रहे हैं.' पाटिल ने कहा कि पठान के खिलाफ एक महिला से 20 लाख रुपये की मांग करने के आरोप में एक नया जबरन वसूली का मामला दर्ज किया गया है, जिसकी जमीन उसने हड़पने की कोशिश की थी. इंस्पेक्टर ने कहा, 'उसे उसके अपने इलाके में परेड कराना जरूरी था ताकि अगर लोगों को उससे धमकी मिली हो तो वे सामने आ सकें.'

Live TV

Advertisement
Advertisement