महाराष्ट्र के कल्याण में दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है. यहां एक बिजनेसमैन ने अपने सात साल के बेटे और पत्नी की गला घोंटकर हत्या कर दी. इसके बाद उसने आत्महत्या करने की कोशिश. आरोपी की कल्याण शहर में नानूज वर्ल्ड नाम से खिलौनों की तीन दुकानें हैं. पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है.
दरअसल, दीपक गायकवाड़ पत्नी अश्विनी और सात साल के बेटे आदिराज के साथ कल्याण पश्चिम के रामबाग लेन नंबर तीन में ओम दिपावली बिल्डिंग में रहता था. शुक्रवार दोपहर उसने अपने रिश्तेदार को फोन किया. इसके बाद पत्नी और बच्चे की हत्या कर दी. फिर आत्महत्या की कोशिश भी की लेकिन थोड़ी देर बाद घटनास्थल से फरार हो गया.
घर पहुंचे रिश्तेदार मंजर देखकर हैरान रह गए
रिश्तेदार जब उसके घर पहुंचे तो हैरान रह गए. उनको अश्विनी और आदिराज का शव मिला. मगर, दीपक फरार हो चुका था. इसकी सूचना महात्मा फुले पुलिस को दी गई. पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है.
बिजनेस में नुकसान की वजह से परेशान था
दीपक ने ऐसा क्यों किया? इसका खुलासा तो उसकी गिरफ्तारी के बाद ही होगा. मगर, उसके नौकरों ने बताया कि दीपक पिछले छह साल से एक फाइनेंस कंपनी में काम कर रहा था. पहले बिजनेस अच्छा चला तो उसने कर्मचारियों को अच्छी पगार दी.
मगर, फाइनेंस बिजनेस में कुछ महीने में उसे काफी नुकसान हुआ था. इससे वो परेशान था. इसी कारण से यह कदम उठाया होगा, ऐसा अंदाजा लगाया जा रहा है.