scorecardresearch
 

महाराष्ट्र के अंबरनाथ में फार्मास्युटिकल प्लांट में भीषण आग, हादसे में 1 की मौत

ठाणे के अंबरनाथ शहर में एक दवा कंपनी में भीषण आग लग गई. इसमें एक मजदूर की मौत हो गई है. हादसा ब्लू जेट हेल्थकेयर कंपनी में हुआ. कंपनी की शाहद, महाड में मैनुफेक्चरिंग यूनिट्स हैं, जबकि अंबरनाथ इंडस्ट्रियल एरिया में भी 2 यूनिट्स हैं.

Advertisement
X
दवा कारखाने में लगी को बुझाते दमकलकर्मी (फोटो क्रेडिट- ANI)
दवा कारखाने में लगी को बुझाते दमकलकर्मी (फोटो क्रेडिट- ANI)

महाराष्ट्र में ठाणे के अंबरनाथ शहर में एक दवा कारखाने में भीषण आग लग गई. हादसे में एक मजदूर की मौत हो गई है, जबकि तीन लोग गंभीर घायल हो गए हैं. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अभी तक आग लगने के काऱणों का पता नहीं चल सका है. 

ठाणे नगर निगम के मुताबिक ब्लू जेट हेल्थकेयर कंपनी के एक केमिकल सेक्शन में विस्फोट के बाद आग लगी और यूनिट के अन्य हिस्सों में फैल गई. यह घटना एमआईडीसी यूनिट 2 में ब्लू जेट हेल्थकेयर के नाइट्रेशन प्लांट में एएमपी गेट के पास हुई. 

जानकारी के मुताबिक आग लगने के बाद एक जोरदार ब्लास्ट हुआ. इससे अफरातफरी का माहौल पैदा हो गया. कंपनी में काम करने वाले कर्मचारी अपनी जान बचाने के लिए सुरक्षित स्थान पर भागने लगे. लेकिन आग की चपेट में आने से एक मजदूर की मौत हो गई. जबकि तीन गंभीर घायल हो गए.

ब्लू जेट हेल्थकेयर कंपनी की शाहद, महाड में मैनुफेक्चरिंग यूनिट्स हैं, जबकि अंबरनाथ इंडस्ट्रियल एरिया में भी 2 यूनिट्स हैं. 
 

 

Advertisement
Advertisement