डिफेंस इंस्टीट्यूट ऑफ एडवांस टेक्नोलॉजी (DIAT) पुणे में पढ़ रहे MSc सेकंड ईयर के छात्र अनीत अभिषेक (24) ने संस्थान के हॉस्टल में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. यह घटना 17 अप्रैल की रात सामने आई. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू की.
DIAT द्वारा जारी प्रेस रिलीज के अनुसार, अनीत के दोस्तों ने सुबह से ही उसकी गैरमौजूदगी नोट की और कई बार कॉल कर संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला. जब रात 8:30 बजे तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई, तो दोस्त उसके कमरे तक पहुंचे. दरवाजा अंदर से बंद था, जिसे तोड़कर उन्होंने देखा कि अनीत पंखे से लटका हुआ है.
MSc सेकंड ईयर के छात्र ने की खुदकुशी
उसे तुरंत संस्थान की एम्बुलेंस से नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए ससून अस्पताल भेजा गया. DIAT ने बताया कि पुलिस और परिवार को तुरंत सूचना दी गई. नांदेड सिटी पुलिस स्टेशन की टीम ने मौके पर पहुंचकर अनीत के कमरे से उसका लैपटॉप, मोबाइल और टैब जब्त कर लिए हैं.
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की
पुलिस को मौके से एक सुसाइड नोट भी मिला है, इस घटना पर वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक अतुल भोस ने बताया कि शुरुआती जांच में अनीत के डिप्रेशन में होने के संकेत मिले हैं. फिलहाल पुलिस ने एक्सीडेंटल डेथ का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
नोट:- (अगर आपके या आपके किसी परिचित के मन में आता है खुदकुशी का ख्याल तो ये बेहद गंभीर मेडिकल एमरजेंसी है. तुरंत भारत सरकार की जीवनसाथी हेल्पलाइन 18002333330 पर संपर्क करें. आप टेलिमानस हेल्पलाइन नंबर 1800914416 पर भी कॉल कर सकते हैं. यहां आपकी पहचान पूरी तरह से गोपनीय रखी जाएगी और विशेषज्ञ आपको इस स्थिति से उबरने के लिए जरूरी परामर्श देंगे. याद रखिए जान है तो जहान है.)