scorecardresearch
 

Farrukhabad: मुस्लिम युवती सबीना ने शादी कर अपनाया हिंदू धर्म, नाम रखा सुमन, बोली- विजय न मिलते तो कर लेती आत्महत्या

फर्रुखाबाद के विजय सिंह से प्यार करने वाली मुस्लिम युवती सबीना ने हिंदू रीति-रिवाज से मंदिर में शादी कर ली. शादी के बाद सबीना ने अपना नाम बदलकर सुमन रख लिया. सुमन ने कहा कि वह अब बहुत खुश है और हिंदू धर्म अपना लिया है. विवाद के बाद पंचायत में दोनों की रजामंदी से मंदिर में विवाह कराया गया.

Advertisement
X
मुस्लिम युवती सबीना ने हिंदू रीति-रिवाज से मंदिर में शादी की
मुस्लिम युवती सबीना ने हिंदू रीति-रिवाज से मंदिर में शादी की

उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जिले के अमृतपुर थाना क्षेत्र से एक अलग ही प्रेम कहानी सामने आई है. यहां मुस्लिम युवती सबीना ने हिंदू युवक विजय सिंह से शादी कर अपना नाम सुमन रख लिया. बताया जा रहा है कि रतनपुर गांव निवासी विजय सिंह दिल्ली में काम करता था. वहीं उसकी मुलाकात मुस्लिम युवती सबीना से हुई और दोनों में प्यार हो गया. करीब आठ महीने पहले विजय सबीना को दिल्ली से अपने गांव रतनपुर ले आया और अपने घर पर ही साथ रहने लगा.

कुछ समय बाद विजय के परिजनों और सबीना के बीच विवाद शुरू हो गया. बीते दिन सबीना विजय के साथ अमृतपुर थाने पहुंच गई और परिजनों के खिलाफ शिकायत की. पुलिस ने विजय के परिजनों को थाने बुलाया और दोनों पक्षों को समझाया. इसके बाद पंचायत हुई और सभी की सहमति से गांव के मंदिर में हिंदू रीति-रिवाज से विजय और सबीना का विवाह कराया गया. शादी के बाद सबीना ने अपना नाम बदलकर सुमन रख लिया.

मुस्लिम लड़की ने हिंदू लड़के से शादी की

सुमन ने बताया कि वह अब बहुत खुश है, उसने कहा कि अगर विजय का साथ नहीं मिलता तो वह आत्महत्या कर लेती. सुमन ने कहा कि हिंदू धर्म उसे बहुत अच्छा लगता है और वह हमेशा विजय के साथ ही रहना चाहती है.

सबीना ने शादी कर अपना नाम सुमन रखा

वहीं विजय ने भी कहा कि उसने सबीना से प्यार किया और शादी की. उस पर किसी का कोई दबाव नहीं था. शादी में गांव के लोग भी मौजूद रहे। ग्रामीणों ने कहा कि सबीना बालिग है और दोनों की रजामंदी से मंदिर में शादी कराई गई. अब सबीना सुमन बन गई है और हिंदू धर्म अपना चुकी है.
 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement