महाराष्ट्र के बुलढाणा जिले से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां ससुराल वालों ने महिला की चूड़ियां तोड़कर उसके मुंह में ठूंस दीं. इसके बाद उसकी निर्ममता से पिटाई की गई. पीड़िता के पिता और भाई की शिकायत पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
जानकारी के मुताबिक, 25 साल की पीड़िता का निकाह डोनगांव के रहने वाले फिरोज खान से हुआ था. आरोप है कि पति फिरोज और सास बार-बार मायके से रुपये लाने के लिए बहू को प्रताड़ित कर रहे थे. पीड़िता ने कहा कि अब वो मायके से रुपये नहीं ला सकती है क्योंकि उसके पिता के पास पैसे नहीं हैं. इससे पहले दो-तीन बार उसने जो रुपये दिए थे, वो पिता ने उधार लिए थे.
मायके से रुपये लाने के लिए बहू पर जुल्म
बहू के इस जवाब पर सास इतना आग बबूला हो गई कि उसने पहले चूड़ियां तोड़ीं, फिर बहू के मुंह में ठूंस दीं. इसके बाद पति ने उसका सिर दीवार पर पटक दिया. इससे महिला बेहोश होकर जमीन पर गिर गई. फिर उसे 8 दिन घर में कैद करके रखा.
इसके बाद पीड़िता के ससुराल वालों ने मायके पक्ष के लोगों से कहा कि वे अपनी बेटी को यहां से ले जाएं. उसके भाई और पिता जब बेटी को लेने पहुंचे, तो उसकी हालत देखकर हैरान रह गए. उसे इलाज के लिए बुलढाणा के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया. पीड़िता को आईसीयू में रखा गया है और इलाज किया जा रहा है.
पुलिस मामले की गंभीरता से जांच में जुटी
बुलढाणा पुलिस का कहना है कि जालना जिले के डोनगांव पुलिस को इस मामले की जानकारी मिली है. डोनगांव की पुलिस बुलढाना आएगी और मेडिकल कागजात के आधार और पीड़िता के परिवार वालों की शिकायत पर मामले की जांच करेगी.