scorecardresearch
 

मुंबई में अगवा बच्चे को भिवंडी पुलिस ने बचाया, तीन आरोपी गिरफ्तार

ठाणे जिले के भिवंडी में पुलिस ने 3 साल के बच्चे को बचा लिया है, जिसे मुंबई में अगवा कर 60000 रुपये में बेच दिया गया था. शांति नगर पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ निरीक्षक विनायक गायकवाड़ ने बताया कि इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.

Advertisement
X
AI जेनरेटेड (सांकेतिक तस्वीर).
AI जेनरेटेड (सांकेतिक तस्वीर).

महाराष्ट्र में ठाणे जिले के भिवंडी में पुलिस ने 3 साल के बच्चे को बचा लिया है, जिसे मुंबई में अगवा कर बेच दिया गया था. शांति नगर पुलिस स्टेशन के एक अधिकारी ने सोमवार को बताया कि इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. मामले की गहन जांच जारी है और आरोपियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जा रही है.

न्यूज एजेंसी के मुताबिक, शांति नगर पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ निरीक्षक विनायक गायकवाड़ ने बताया कि इस सिलसिले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. गायकवाड़ ने बताया, बच्चे का अपहरण 17 नवंबर को रामनगर इलाके से हुआ था. माता-पिता द्वारा पुलिस से संपर्क किए जाने के बाद हमने कई टीमें बनाईं और इलाके के सीसीटीवी फुटेज की जांच की.

ये भी पढ़ें- ठाणे: 60 वर्षीय व्यक्ति ने झील में कूदकर की आत्महत्या, आकस्मिक मौत का मामला दर्ज

बच्चे को पड़ोसी ने ही किया था अगवा

इस दौरान हमने मोहम्मद यूनुस अमीनुद्दीन शा (53) पर पर संदेह हुआ, जो एक पूर्व पावरलूम कर्मचारी और बच्चे का पड़ोसी था. जांच में सामने आया कि मोहम्मद यूनुस अमीनुद्दीन शा ने बच्चे को कुर्ला में पीर मोहम्मद रफीक अहमद शा और समशुद्दीन मुख्तार शा को बेच दिया था. इसके बाद यूनुस अमीनुद्दीन शा को गिरफ्तार कर लिया.

Advertisement

बच्चे के 60 हजार रुपये में बेचा

शा ने पूछताछ में बताया कि उसने बच्चे को मुंबई के कुर्ला में दो व्यक्तियों को 60 हजार रुपये में बेच दिया था. इसके बाद पुलिस की टीम टीम गठित कर मौके पर पहुंचे और बच्चे को बचाया. उनमें से एक के पास शादी के 13 साल बाद भी बच्चा नहीं था और उसे बताया गया था कि 3 साल का बच्चा अनाथ है. हमने इन दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया, जिनकी पहचान पीर मोहम्मद रफीक अहमद शा (39) और समशुद्दीन मुख्तार शा (45) के रूप में हुई है.

---- समाप्त ----
Live TV

TOPICS:
Advertisement
Advertisement