scorecardresearch
 

सेना के जवान ने गर्भवती पत्नी और 4 साल की बेटी का घोंटा गला, थाने पहुंचकर किया सरेंडर

नांदेड़ में सेना के जवान ने 8 माह की गर्भवती पत्नी और 4 चार साल की बेटी का गला दबाकर मर्डर कर दिया. इसके बाद थाने पहुंचकर सरेंडर भी किया. मृतका के परिजनों ने आरोप लगाया है कि आरोपी एकनाथ बार-बार उनकी बेटी से यह कहता था कि पहली बेटी क्यों पैदा हुई है और मायके से प्लॉट के लिए रुपये क्यों नहीं लाई.

Advertisement
X
सेना के जवान ने की पत्नी और मासूम बेटी की हत्या
सेना के जवान ने की पत्नी और मासूम बेटी की हत्या

महाराष्ट्र के नांदेड़ से एक खौफनाक वारदात सामने आई. जहां एक सैनिक ने अपनी गर्भवती पत्नी और चार साल की बेटी का गला दबाकर हत्या कर दी. इसके बाद आरोपी मालाकोली थाने पहुंचा और सरेंडर कर दिया.

पुलिस ने तुरंत ही उसे गिरफ्तार कर लिया और घटनास्थल पर पहुंची. दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू की.  इस घटना के बाद से हर कोई हैरान है. 

पत्नी और बेटी की हत्या के बाद थाने में किया सरेंडर 

यह घटना तहसील के बोली गांव में हुई. यहां रहने वाला एकनाथ मारुति जायभाये (32) राजस्थान के बीकानेर में सेना में कार्यरत है. वह छुट्टी पर अपने गांव आया हुआ था और परिवार के साथ अच्छे से रह रहा था. बेटी को कंधे पर बैठाकर इधर-उधर घूम रहा था और पत्नी के साथ भी उसका व्यवाहर अच्छा था. बुधवार सुबह 6 बजे अपनी 8 माह की गर्भवती पत्नी भाग्यश्री (25) और बेटी सरस्वती (4) का गला घोंटकर हत्या कर दी.

मृतका के परिजनों ने लगाए गंभीर आरोप 

Advertisement

इसके बाद वह खुद ही मालाकोली थाने पहुंचा और पत्नी और बेटी की हत्या की बात बताई. पुलिस अधीक्षक अविनाश कुमार ने घटनास्थल का दौरा किया. मृतका के परिजनों ने आरोप गया है कि आरोपी एकनाथ बार-बार उनकी बेटी से यह कहता था कि पहली बेटी क्यों पैदा हुई है और मायके से प्लॉट के लिए रुपये क्यों नहीं लाई. पुलिस का कहना है कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है उसी के हिसाब से आगे की कार्रवाई की जाएगी. 

(रिपोर्ट- कुवरचंद मंडले)

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement