यूक्रेन में फंसे भारतीय अब धीरे-धीरे वापस आ रहे हैं. रूस-यूक्रेन के बीच चल रहे भीषण युद्ध की वजह से भारत सरकार की अपने सभी छात्रों को वापस लाने की कोशिश तेजी से चल रही है. काफी बच्चे वापस आ चुके हैं. कुछ रास्ते में हैं तो कुछ को वापस लाने की कयावद चल रही है. यूक्रेन से वापस लौटीं भोपाल की दो बहनों ने आजतक संवाददाता रवीश पाल सिंह से खास बात की. उन बहनों ने यूक्रेन में हो रहे युद्ध का हाल सुनाया और आपबीती सुनाई. उन्होंने कहा कि कैसे इस स्थिति में खाने पीने की चीजें महंगी हो गई थीं और बम धमाकों के बीच भी उन्हें एटीएम की लाइन में खड़ा रहना पड़ा. उनके लिए ये सर्वाइवल की बात थी. देखें ये रिपोर्ट.