Shane Warne Death: क्रिकेट फैन्स के लिए एक दिल तोड़ने वाली खबर सामने आई है. महान स्पिन गेंदबाज शेन वॉर्न इस दुनिया में नहीं रहे. शुक्रवार को दिल का दौरा पड़ने से ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज शेन वॉर्न का निधन हो गया. 52 वर्षीय वॉर्न का निधन थाईलैंड के कोह समुई में हुआ.
शेन वॉर्न ने कुल 145 टेस्ट मैच खेले. इस दौरान वॉर्न 25.41 की औसत से 708 विकेट चटकाए, जो मुथैया मुरलीधरन (800 विकेट) के बाद टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक है. उनका बेस्ट प्रदर्शन 71 रन देकर आठ विकेट रहा. एक टेस्ट पारी में उन्होंने 37 बार 5 या उससे ज्यादा विकेट लिए. साथ ही दस मौकों पर उन्होंने टेस्ट मैच मे 10 या उससे ज्यादा विकेट चटकाए.
वॉर्न ने फेंकी थी 'बॉल ऑफ द सेंचुरी'
शेन वॉर्न (1992-2007) ने अपने 15 साल के सुनहरे करियर में कई बेहतरीन गेंदें फेंकीं. लेकिन 1993 के एशेज सीरीज में माइक गेटिंग को फेंकी गई बॉल काफी खास थी. वॉर्न की गेंद लेग स्टंप के काफी बाहर पिच हुई और ऐसा लग रहा था कि गेंद वाइड हो सकती है, गेटिंग ने उसे खेलने का प्रयास नहीं किया. इस बीच तेजी से टर्न हुई गेंद गेटिंग को चकमा देते हुए उनके ऑफ स्टंप पर जा लगी, जिसे देखकर सभी हैरान रह गए. उस गेंद को 'बॉल ऑफ द सेंचुरी' कहा गया था.
भारत के खिलाफ था पहला टेस्ट
वॉर्न ने करियर की शुरुआत जनवरी 1992 में सिडनी टेस्ट मैच में भारत के खिलाफ की थी. उन्होंने रवि शास्त्री को अपना अपना पहला शिकार बनाया था. उसके बाद से उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा और लगातार कीर्तिमान स्थापित करते गए. शेन वॉर्न ने अपना आखिरी टेस्ट जनवरी 2007 में खेला. साल 1999 में वह ऑस्ट्रेलिया के उपकप्तान भी बने, लेकिन उन्हें कभी कप्तान बनने का मौका नहीं मिला.
वनडे करियर भी रहा लाजवाब
शेन वॉर्न का वनडे करियर भी काफी शानदार रहा. वॉर्न ने 194 वनडे इंटरनेशनल में 293 विकेट चटकाए थे. इस दौरान उनका औसत 25.73 एवं स्ट्राइक रेट 36.3 का रहा था. वनडे इंटरनेशनल करियर ने एक बार पांच विकेट चटकाए थे. वहीं 12 मौकों पर उन्होंने चार विकेट हॉल हासिल किया था.
क्लिक करें- Shane Warne Death: नहीं रहे Shane Warne, 52 साल की उम्र में थाईलैंड के विला में हुआ निधन
राजस्थान रॉयल्स को बनाया चैम्पियन
शेन वॉर्न ने अपनी कप्तानी में राजस्थान रॉयल्स को चैम्पियन बनाया था. साल 2008 के पहले सीजन के फाइनल मुकाबले में वॉर्न की टीम ने चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) को पराजित किया था. वॉर्न ने 29 आईपीएल मुकाबले खेले, जिसमें उन्होंने 25.39 की एवरेज से 57 विकेट चटकाए थे.
विवादों से भी रहा नाता
\शेन वॉर्न का विवादों से भी गहरा नाता रहा है. साल 2000 में ब्रिटिश नर्स डोना राइट ने वॉर्न पर अश्लील हरकतें करने का आरोप लगाया था. आरोपों के मुताबिक वॉर्न ने फोन पर गंदी बातें की और अश्लील मैसेज भी किए. इसके अलावा 2003 में ऐंजेला नाम की एक स्ट्रिपर ने वार्न पर अश्लील मैसेज करने का आरोप लगाया था.
साल 2006 में एक मैगजीन ने दो मॉडल्स के साथ वार्न की एक फोटो प्रकाशित की थी. मॉडल्स ने दावा किया था कि वार्न ने उनके साथ जबरन संबंध बनाए. जनवरी 2015 में एक 43 वर्षीय महिला ने शेन वार्न से अपने संबंधों का खुलासा किया था.
क्लिक करें- Shane Warne: थाईलैंड में थे शेन वॉर्न, विला में अचेत अवस्था में मिला था शव, शेयर की थी फोटो
2003 के वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले शेन वार्न का ड्रग टेस्ट हुआ था, जिसमें वह पॉजिटिव पाए गए थे. शेन वॉर्न के यूरिन में मोडुरेटिक दवा पाई गई थी, जो तनाव एवं ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करता है. पॉजिटिव पाए जाने के चलते उन्हें पूरे टूर्नामेंट से बाहर कर दिया गया था.