scorecardresearch
 

Gunday देख रहे छात्र को गुंडों ने मार डाला

मध्‍य प्रदेश के इंदौर में एक सिनेमाहॉल में कुछ बदमाशों ने बारहवीं के एक छात्र की चाकू मारकर हत्‍या कर दी. हत्‍या के बाद शहर में कोहराम मचा हुआ है. छात्र के अंतिम संस्‍कार के दौरान गुस्‍साई भीड़ ने सिनेमाहॉल पर पथराव किया तो पुलिस ने भीड़ पर लाठियां भांजीं.

Advertisement
X

मध्‍य प्रदेश के इंदौर में एक सिनेमाहॉल में कुछ बदमाशों ने बारहवीं के एक छात्र की चाकू मारकर हत्‍या कर दी. हत्‍या के बाद शहर में कोहराम मचा हुआ है. छात्र के अंतिम संस्‍कार के दौरान गुस्‍साई भीड़ ने सिनेमाहॉल पर पथराव किया तो पुलिस ने भीड़ पर लाठियां भांजीं.

करन वाघ नाम का एक युवक अपने दोस्तों- राहुल और शुभम के साथ रविवार रात आस्था टॉकीज में 'गुंडे' फिल्म देखने गया था. करन के ठीक पीछे बैठे कुछ युवकों ने शुभम से सिर नीचे कर बैठने को कहा क्‍योंकि उन्‍हें सिनेमा देखने में दिक्‍कत हो रही थी. इस पर दोनों पक्षों के बीच कहासुनी हो गई. विवाद बढ़ने पर 10 से अधिक युवक करण को सिनेमाहॉल से बाहर ले गए चाकुओं से गोद कर उसकी हत्या कर दी.

सोमवार सुबह करण की शव यात्रा आस्था टॉकीज के सामने से निकली तो यात्रा में शामिल लोग आपा खो बैठे और शव को सड़क के बीचोंबीच रखकर चक्काजाम कर दिया. इसके बाद लोगों ने पथराव करना शुरू कर दिया. भीड़ पर काबू पाने के लिए पुलिस ने जमकर लाठिया भांजी. पुलिस ने हत्‍या के एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement

थाना एमआईजी के इंस्पेक्टर एस डी शुक्ला ने बताया कि रिपोर्ट में अमित, सूरज, आकाश और अक्कू नाम के युवकों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई है. सीट पर पैर रखकर बैठने के बात पर हुए विवाद ने खूनी रूप ले लिया.

मृतक करन के दोस्त शुभम खंडेलवाल का कहना है कि पीछे बैठे लड़कों ने करण के सर पे लात मारी. इस पर विवाद तो आरोपी करण को बाहर ले गए और चाकू मारकर हत्‍या कर दी. शुभम का कहना है कि आरोपियों ने शराब पी रखी थी.

Advertisement
Advertisement