हैरान मत होइए. ऐसा भी होता है. आज तक आपने सूचना के अधिकार नियम (आरटीआई) के जरिए घोटालों या सरकारी हेरफेर की ही जानकारी लेते सुना होगा, लेकिन मध्य प्रदेश में इसका प्रयोग अपने पति की बेवफाई जानने के लिए किया गया.
राष्ट्रीय अखबार दैनिक भास्कर में छपी रिपोर्ट के मुताबिक मध्य प्रदेश के बुरहानपुर में एक महिला ने आरटीआई का प्रयोग अपने पति का सच जानने के लिए किया. 12वीं तक पढ़ी प्रिया मूलचंदानी, जिसने अखबारों से ही आरटीआई के बारे में जाना, ने 10 आरटीआई लगाकर अपने पति के खिलाफ पुख्ता सुबूत जुटाए. इसके जरिए उसे पता चला कि उसके पति ने दूसरी शादी की है और यही नहीं उसके एक सात महीने की बेटी भी है.
दरअसल प्रिया की शादी 2010 में बड़वानी के विजय से हुई. बताया जाता है कि विजय शादी के कुछ ही दिन बाद दूसरी महिला के संपर्क में आ गया. इसके बाद वह उसको घर भी ले आया, इससे परेशान होकर प्रिया घर छोड़कर चली गई. फिर प्रिया को पता चला कि उसके पति ने दोबारा शादी कर ली. परेशान प्रिया पुलिस के पास गई, लेकिन पुलिस सुबूत मांगने लगी. इसके बाद आरटीआई का सहारा लेकर प्रिया ने पुलिस को सुबूत सौंपे.
आरटीआई से मिले दस्तावेजों के आधार पर प्रिया ने शिकारपुरा थाने में शिकायत दर्ज करवा दी है. पुलिस ने प्रिया की शिकायत के आधार पर छह लोगों पर केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.