scorecardresearch
 

MP: मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों को मिलेगी पुलिस विभाग में नौकरी

ओलंपिक वर्ष में मध्यप्रदेश ने खिलाड़ियों के लिए बड़ा ऐलान किया है. राज्य सरकार के मुताबिक राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पदक विजेताओं को सीधे तौर पर पुलिस विभाग में नौकरी दी जाएगी. ओलंपिक में पदक जीतने वाले सब-इंस्पेक्टर बनाए जाएंगे.

Advertisement
X
मध्यप्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा (ANI)
मध्यप्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा (ANI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • हर साल पुलिस विभाग में 60 पदों पर सीधी भर्ती होगी
  • किसी तरह की परीक्षा, फिजिकल टेस्ट नहीं देना होगा
  • अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पदक जीतने वाले बनेंगे सब-इंस्पेक्टर

मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने सोमवार को बड़ा ऐलान करते हुए जानकारी दी है कि राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर होने वाले खेलों के आयोजनों में पदक जीतने वाले राज्य के खिलाड़ियों को राज्य सरकार पुलिस की नौकरी देगी. यह सीधी भर्ती होगी जिसके लिए उन्हें किसी तरह की परीक्षा या फिजिकल टेस्ट नहीं देना होगा.

गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि इसके अंतर्गत हर साल पुलिस विभाग में 60 पदों पर सीधी भर्ती की जाएगी. इनमें 10 पद सब-इंस्पेक्टर और 50 पद कांस्टेबल के रहेंगे. चयन समिति में खेल विभाग के वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल होंगे.

गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा के मुताबिक मध्य प्रदेश के खिलाड़ियों को ओलंपिक, एशियाड और कॉमनवेल्थ गेम्स में पदक जीतने पर सीधे सब-इंस्पेक्टर के पद पर नियुक्ति दी जाएगी. इसके अलावा राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं के पदक विजेता खिलाड़ियों को कांस्टेबल के पद पर नियुक्ति दी जाएगी. 

देखें: आजतक LIVE TV

राज्य के गृह मंत्री मिश्रा ने बताया कि इन्हीं खेल आयोजनों में पदक जीतने वाले दिव्यांग खिलाड़ियों को भी इस फैसले का लाभ दिया जाएगा. इन पदों पर भर्ती के लिए खिलाड़ियों के पास जरूरी शैक्षणिक योग्यता का होना आवश्क होगा. उनकी किसी प्रकार से न तो परीक्षा ली जाएगी और न ही फिजिकल टेस्ट होगा.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement