scorecardresearch
 

एमपी के गृहमंत्री बाबूलाल गौर का विवादास्‍पद बयान- रेप करने वाला बताकर नहीं जाता

एक ओर देशभर में महिलाओं के प्रति अपराध में लगातार बढ़ोतरी हो रही है, तो दूसरी ओर रेप जैसे संगीन अपराध पर सियासतदा लगातार शर्मनाक बयानों की झड़ी लगा रहे हैं. मध्‍य प्रदेश के गृहमंत्री बाबूलाल गौर ने यह कहकर विवाद पैदा कर दिया है कि रेप करने वाला पहले से बताकर थोड़े ही जाता है.

Advertisement
X
बाबूलाल गौर
बाबूलाल गौर

एक ओर देशभर में महिलाओं के प्रति अपराध में लगातार बढ़ोतरी हो रही है, तो दूसरी ओर रेप जैसे संगीन अपराध पर सियासतदा लगातार शर्मनाक बयानों की झड़ी लगा रहे हैं. मध्‍य प्रदेश के गृहमंत्री बाबूलाल गौर ने यह कहकर विवाद पैदा कर दिया है कि रेप करने वाला पहले से बताकर थोड़े ही जाता है.

बाबूलाल गौर ने यूपी में रेप के बढ़ते मामलों पर अखिलेश सरकार का बचाव किया है. बाबूलाल ने कहा कि पहले से ही किसी को रेप की वारदात का पता नहीं होता है, ऐसे में अखिलेश और मुलायम क्‍या कर सकते हैं.

गौरतलब है कि हाल के दिनों में यूपी में रेप व गैंगरेप के मामले एक के बाद एक सामने आते जा रहे हैं. प्रदेश के देवरिया में गुरुवार को ही एक और खौफनाक मामला सामने आया. इलाके में एक जोड़े की लाश पेड़ से लटकी पाई गई, जिससे हड़कंप मचा हुआ है.

इससे पहले, बदायूं जिले में हाल ही में दो बहनों से गैंगरेप कर उन्‍हें पेड़ से लटका देने का मामला सामने आया, जिसने सियासी गलियारों को भी झकझोर कर रख दिया है. बहरहाल, बाबूलाल गौर के बयान ने आम लोगों के गुस्‍से को हवा दे दी है. उनके बयान पर हंगामा होना तय है.

Advertisement
Advertisement