भोपाल की शान और देश के मशहूर शायर मंजर भोपाली को बिजली विभाग से बड़ा झटका लगा है. विभाग ने उन्हें 36 लाख रुपए का बिजली बिल भेजा दिया है, जिसके बाद से मंज़र भोपाली परेशान हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर अपनी समस्या सबके सामने रखी है.
मंजर भोपाली के मुताबिक, उन्होंने मध्य प्रदेश मध्य क्षेत्र विद्युत कंपनी से बिल मिलने के बाद संपर्क किया. कंपनी ने उन्हें आश्वासन दिया है कि तकनीकी गड़बड़ी के चलते ऐसा हुआ होगा, जिसे जल्द दुरुस्त कर लिया जाएगा.
मंजर भोपाली ने बकायदा ट्वीट करते हुए अपना दर्द सार्वजनिक किया और लिखा कि '36.87.660 का मई महीने का बिजली का बिल मेरे घर का सरकार ने भेजा है. मध्य प्रदेश गज़ब है, बात कुछ अजब है. मैं तो ये ही कहूंगा तुम जियो हज़ारों साल, कि जनता हो जाए कंगाल.'
MP में करीब 3 हजार जूनियर डॉक्टर्स की हड़ताल खत्म, अपनी मांगों को लेकर कर रहे थे प्रदर्शन
भोपाल के सबसे पॉश इलाके वीआईपी रोड पर बसे कोहेफिजा में शायर मंजर भोपाली का घर है. 'आजतक' से बात करते हुए उन्होंने बताया कि रविवार शाम को उन्हें यह बिल मिला जिसके बारे में उन्होने तुरंत सोशल मीडिया में पोस्ट लिखी. उसके बाद उनके पास जान पहचान वालों के फोन आने शुरू हो गए.
मंजर भोपाली के मुताबिक, उनका गर्मियों में बिल आमतौर पर 7 या 8 हजार तक ही आता है और मई के महीने में उन्होंने 1,110 यूनिट बिजली इस्तेमाल की है, जिसके लिहाज से उनका बिजली बिल 8 या 9 हजार रुपये का ही आना चाहिए, जबकि उन्हें 36,86,660 रुपए का बिल थमा दिया गया है.
मंजर भोपाली ने कहा कि वो खुद कोरोना पीड़ित रह चुके हैं और अभी उससे रिकवर हो रहे हैं, ऐसे में इतना बड़ा बिल देखकर घबरा गए. मंजर भोपाली ने बताया कि कोरोना काल में पहले ही शायर के कलम की स्याही तक सूख चुकी है, ऐसे में ये 36 लाख रुपए कहां से भरेंगे.
बिजली विभाग ने भेजा संशोधित बिल
मंजर भोपाली को अब राहत मिली है. मामला हाइलाइट होने के बाद बिजली विभाग ने संशोधित बिजली का बिल भेजा है. अब उन्हें 36 लाख नहीं, 9.672 रुपये चुकाने होंगे. 1,110 यूनिट की खपत के आधार पर यह बिल भेजा गया है.
यह भी पढ़ें-
MP: 3 बेटियां होने से नाराज शख्स ने पत्नी-बेटियों को कुएं में फेंका, एक की मौत
MP: ब्लैक फंगस के इंजेक्शन से हुआ रिएक्शन, इस्तेमाल पर लगाई गई रोक