scorecardresearch
 

MP: फूड पॉयजनिंग से एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत

मध्य प्रदेश के दमोह में एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत फूड पॉयजनिंग से हो गई. तीन अन्य लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है.

Advertisement
X
दमोह जिला
दमोह जिला

मध्य प्रदेश के दमोह जिले के नीमखेड़ा गांव में फूड पॉयजनिंग से एक ही परिवार के पांच लोगों ने अपनी जान गवां दी. तीन लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनकी हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है.

मृतकों के परिजनों के मुताबिक शुक्रवार को चने की दाल को पीस कर भजिए बनाए थे. इन्हें खाने के बाद अचानक सभी को चक्कर आने लगे और तबीयत बिगड़ गई . आनन-फानन में सभी को पहले पटेरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. यहां समुचित इलाज न मिलने पर सभी को वापस दमोह जिला अस्पताल लाया गया लेकिन इस दौरान दीक्षा पटेल (5 साल) काजल पटेल (5 साल), मोहिनी (7 साल), पुष्पेंद्र (8 साल) और कल्ला पटेल (55 साल) की मौत हो गई . परिवार के ही तीन अन्य सदस्यों की हालत गंभीर बनी हुई है.

Advertisement
Advertisement