विषाक्त भोजन के कारण यहां के एक निजी महाविद्यालय के 200 से ज्यादा छात्र बीमार पड़ गए. अधिकारियों ने कहा कि कॉलेज के हॉस्टल में रहने वाले इन छात्रों को दोपहर के खाने के बाद उल्टी और सिर चकराने की शिकायत हुई.
कॉलेज के एक अधिकारी ने बताया कि छाछ में एक मरी हुई छिपकली पाई गई और भोजन के विषाक्त होने की वजह बनी. छात्रों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और जहां उनकी हालत में सुधार हो रहा है.