scorecardresearch
 

विषाक्त भोजन से पिता पुत्री की मौत, 4 बीमार

बिहार में मधुबनी जिले के लदनिया थानान्तर्गत गजहरा गांव में विषाक्त भोजन से बीती रात एक व्यक्ति और उसकी बेटी की मौत हो गयी तथा चार अन्य बीमार पड़ गये.

Advertisement
X

बिहार में मधुबनी जिले के लदनिया थानान्तर्गत गजहरा गांव में विषाक्त भोजन से बीती रात एक व्यक्ति और उसकी बेटी की मौत हो गयी तथा चार अन्य बीमार पड़ गये.

पुलिस सूत्रों ने बताया कि मृतकों में शशिकांत झा (40) और उनकी 16 वर्षीय पुत्री नवेन्दु कुमारी शामिल है.

सूत्रों ने बताया कि विषाक्त भोजन खाने से गांव के चार अन्य लोग बीमार पड़ गये जिन्हें इलाज के लिये कटौना स्थित अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

बताया जाता है कि गांव में बुधवार को एक मछुआरा मछली बेचने आया था जिसे झा सहित गांव के अन्य लोगों ने खरीदा था.

ग्रामीणों का कहना है कि उक्त विषाक्त मछली का ही भोजन के तौर पर सेवन करने से झा और उनकी पुत्री की मौत हुयी और बाकी अन्य ग्रामीण बीमार पड़े.

पुलिस ने दोनों शव पोस्टमार्टम के लिये जिला सदर अस्पताल भेज दिए हैं.

Advertisement
Advertisement