बिहार के नवादा जिले के नगर थाना अंतर्गत सोनू बिगहा गांव में रविवार सुबह एक पूजा समारोह के अवसर पर भोजन ग्रहण करने के बाद 45 ग्रामीण बीमार हो गये.
नवादा जिला सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ. आर बी महतो ने बताया कि विषाक्त भोजन खाने से बीमार हुए ग्रामीणों में बच्चे एवं महिलायें भी शामिल हैं. यह भोजन पिछली रात बना था. उन्होंने बताया कि सभी बीमार लोगों को इलाज के लिए जिला सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सभी खतरे से बाहर हैं.