इंदौर में एक पुलिस अधिकारी ने ऐसी करतूत की जिसे सुनकर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे. दिल दहला देने वाली ये घटना बुधवार को तब हुई जब एक एएसआई ने अपनी बेटी की साइकिल को पड़ोस में रहने वाली 11 साल की यास्मीन को चलाते देख लिया.
गुस्से से आग बबूला हुए एएसआई यास्मीन को अपने घर ले जाकर उसपर केरोसीन डालकर आग लगा दी. इस घटना से बुरी तरह जली यास्मीन की अस्पताल में मौत हो गई. पुलिस पहले तो अपने एएसआई के बचाव में इस घटना को नकारती रही फिर हंगामा होने पर पुलिस ने इसे पहले सामान्य मारपीट और फिर आत्महत्या बताने की कोशिश की.
इसी बीच यास्मीन के भाई ने उसकी मौत से पहले मोबाइल से उसका बयान रिकॉर्ड कर लिया था, जिसमें उसने बताया कि पुलिस वाले ने ही उसे जिंदा जलाया. तब कहीं जाकर पुलिस ने अब हत्या की बात स्वीकारी और आरोपी एएसआई को गिरफ्तार कर 302 का मामला दर्ज किया.