scorecardresearch
 

साइकिल चलाने पर पुलिसवाले ने बच्ची को पहले पीटा फिर जलाया

कभी कभी इंसान दरिंदगी की उस हद को पार कर जाता है जिसकी कोई कल्पना भी नहीं कर सकता. इंसान की दरिंदगी से जुड़ी एक ऐसी ही घटना मध्य प्रदेश के इंदौर में सामने आई है. राष्ट्रीय हिंदी अखबार दैनिक भास्कर की खबर के मुताबिक इंदौर के रहने वाले एक पुलिसवाले ने एक 11 साल की बच्ची की बुरी तरह पिटाई कर दी. पुलिस वाले पर उस बच्ची को जलाने का भी आरोप लगा है.

Advertisement
X

कभी कभी इंसान दरिंदगी की उस हद को पार कर जाता है जिसकी कोई कल्पना भी नहीं कर सकता. इंसान की दरिंदगी से जुड़ी एक ऐसी ही घटना मध्य प्रदेश के इंदौर में सामने आई है. राष्ट्रीय हिंदी अखबार दैनिक भास्कर की खबर के मुताबिक इंदौर के रहने वाले एक पुलिसवाले ने एक 11 साल की बच्ची की बुरी तरह पिटाई कर दी. पुलिसवाले पर उस बच्ची को जलाने का भी आरोप लगा है.

दरअसल, पूरा मामला उस वक्त शुरू हुआ जब आरोपी पुलिसवाले ने पास की रहने वाली 11 साल की यास्मीन को उसकी साइकिल चलाते देखा. यह देख पुलिसवाले को इतना गुस्सा आया कि उसने बच्ची की बुरी तरह पिटाई कर दीय पुलिसवाला उसे पीटते हुए घर तक ले गया और थाने में बंध करने की धमकी तक दे डाली.

खबरों के मुताबिक बच्ची की पिटाई करने के बाद पुलिसवाला लौट गया लेकिन थोड़ी देर बाद ही आग की लपटों से घिरी यास्मीन भागते हुए घर से बाहर निकली. बच्ची को आग में जलते देख आसपास के लोगों ने आग बुझाकर बच्ची को अस्पताल पहुंचाया. डॉक्टरों के मिताबिक बच्ची शत -प्रतिशत जल चुकी है. बच्ची की मां रेहाना बी ने आरोपी पुलिसवाले प्रकाश जारोलिया पर बच्ची को जलाने का आरोप लगाया है.

बच्ची की मां ने बताया कि घटना के वक्त वो घर से बहर गईं हुई थी. उन्हें आसपास के लोगों ने इस घटना के बारे में बताया. उन्होंने आरोप लगाया कि बच्ची खुद नहीं जल सकती, उसे पहले प्रकाश ने पीटा और फिर उसे जला दिया. यास्मीन की दो बहनें और एक भाई है और पिता का देहांत हो चुका है. बच्ची की हालत बेहद खराब है और इस हालत में पुलिस उसका बयान भी दर्ज नहीं कर पा रही है.

Advertisement
Advertisement