scorecardresearch
 

महिला ने पुलिस निरीक्षक पर लगाया शारीरिक शोषण का आरोप

मध्य प्रदेश के बालाघाट जिला मुख्यालय में पदस्थ एक पुलिस निरीक्षक पर एक महिला ने शारीरिक शोषण का सनसनीखेज आरोप लगाया है. महिला ने शनिवार को पुलिस अधीक्षक को दी शिकायत में बताया कि उसकी मुलाकात सुदर्शन टोपो से उनके छिंदवाड़ा जिले के हर्रई थाने में पदस्थ रहने के दौरान हुई थी. महिला का आरोप है कि अधि‍कारी ने बहला-फुसलाकर पांच साल तक उसका शारीरिक शोषण किया.

Advertisement
X

मध्य प्रदेश के बालाघाट जिला मुख्यालय में पदस्थ एक पुलिस निरीक्षक पर एक महिला ने शारीरिक शोषण का सनसनीखेज आरोप लगाया है. महिला ने शनिवार को पुलिस अधीक्षक को दी शिकायत में बताया कि उसकी मुलाकात सुदर्शन टोपो से उनके छिंदवाड़ा जिले के हर्रई थाने में पदस्थ रहने के दौरान हुई थी. महिला का आरोप है कि अधि‍कारी ने बहला-फुसलाकर पांच साल तक उसका शारीरिक शोषण किया.

पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी ने महिला द्वारा शिकायत किए जाने की पुष्टि करते हुए बताया कि मामले की जांच पुलिस अनुविभागीय अधिकारी द्वारा की जा रही है और जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है. सुदर्शन टोपो ने महिला द्वारा लगाए गए आरोपों से इनकार करते हुए कहा कि महिला किसी व्यक्तिगत स्वार्थ और षड्यंत्र के तहत उन्हें फंसाना चाहती है.

सुनदर्शन टोपो ने कहा कि उनके हर्रई थाने में रहने के दौरान महिला ने अपने पति के खिलाफ दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज कराया था और यह मामला अभी अदालत के विचाराधीन है.

-इनपुट भाषा से

Advertisement
Advertisement