scorecardresearch
 

कुत्तों की लड़ाई को लेकर हिंसक झड़प, 5 घायल

पालतू और आवारा कुत्तों की लड़ाई को लेकर दो पड़ोसी परिवारों में शुक्रवार रात हिंसक संघर्ष हुआ. इसमें दो लड़कियों सहित पांच लोग घायल हो गए.

Advertisement
X
5 men injured after dog fight
5 men injured after dog fight

पालतू और आवारा कुत्तों की लड़ाई को लेकर दो पड़ोसी परिवारों में शुक्रवार रात हिंसक संघर्ष हुआ. इसमें दो लड़कियों सहित पांच लोग घायल हो गए.

हवाई अड्डा रोड पुलिस थाने के उप निरीक्षक ने बताया कि श्रीराम नगर में रहने वाले संतोष लश्करी के पालतू कुत्ते को गली के आवारा कुत्तों ने लड़ाई के दौरान नोंच लिया. इससे आग-बबूला लश्करी ने आवारा कुत्तों को बेरहमी से पीट दिया. इससे एक कुत्ते की आंख फूट गई.

संतोष लश्करी के पड़ोस में रहने वाली कमला बाई को आवारा कुत्तों से लगाव है और वह उसे रोज रोटी खिलाती हैं. लश्करी की पिटाई से आवारा कुत्ते की आंख फूटने के बाद उसने अपने पड़ोसी से विवाद शुरू कर दिया. उप निरीक्षक ने बताया कि कमला बाई ने विवाद के दौरान लश्करी के पालतू कुत्ते के लड़ाकू स्वभाव की बुराई करते हुए उसे खराब कुत्ता कह दिया.

आरोप है कि इस बात पर लश्करी इस कदर भड़क गया कि उसने अपने परिजनों के साथ कमला बाई और अन्य लोगों पर पथराव कर दिया. पथराव में कमला बाई तो बच गईं लेकिन उनके परिवार की दो लड़कियों समेत पांच लोग मामूली तौर पर घायल हो गए.

Advertisement

पुलिस ने कमला बाई की रिपोर्ट पर लश्करी के खिलाफ भारतीय दंड विधान की सम्बद्ध धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस मामले में विस्तृत जांच कर रही है.

इनपुट: भाषा

Advertisement
Advertisement