बिहार बीजेपी में बगावत के सुर बुलंद होने लगे हैं, 2 विधायकों ने खुलकर नीतीश कुमार के साथ जाने का ऐलान कर दिया है तो कई कतार में भी हैं. बगावत हुई तो बीजेपी के नेता सुशील कुमार मोदी भड़क गए और नीतीश के खिलाफ आपत्तिजनक बयान दे डाला.
बीजेपी छोड़ने का ऐलान कर चुके विधायकों के मुताबिक करीब आधे दर्जन विधायकों ने जेडी-यू का दामन थामने का मन बना लिया है. अब तक जो लोग बीजेपी के असंतुष्ट खेमें में थे, अब वो खुलकर पार्टी के विरोध में और नीतीश के समर्थन में आ गए हैं. दरभंगा के जाले से विधायक विजय मिश्रा और मोतिहारी के ढाका से विधायक अवनीश कुमार ने साफ कर दिया कि वो नीतीश कुमार के साथ हैं और चुनावों में उनके लिए काम करेंगे.
बीजेपी विधायक विजय मिश्रा तो बकायदा नीतीश के साथ सरकारी कार्यक्रमों में भी शिरकत कर रहे हैं. इन दोनों विधायकों ने नीतीश कुमार की तारीफ में जमकर कसीदे पढ़े. पार्टी में हो रही बगावत से बीजेपी की बेचैनी बढ़ गई है और बिहार बीजेपी के सबसे बड़े नेता सुशील मोदी ने इस बगावत के लिए नीतीश कुमार को जिम्मेदार ठहराया है.
सुशील मोदी ने कहा, 'कहा जाता है आदमी सरकार में रहता है तो गली का कुत्ता भी शेर बन जाता है. मुख्यमंत्री हैं वो चाहे तो किसी को मंत्री बना सकते हैं किसी को एमएलसी बना सकते हैं. किसी को भी बहुत तरह का प्रलोभन दे सकते हैं.'
इस समय बीजेपी में लभगग आधे दर्जन विधायक नीतीश कुमार के संपर्क में हैं. खासकर दरभंगा के अमरनाथ गामी, राणा गंगेश्वर, वीणा देवी सरीखे कई नाम हैं जो आने वाले वक्त में कभी भी पाला बदल सकते हैं. बीजेपी हालांकि वक्त आने पर इनके खिलाफ कार्रवाई करने की बात कर रही है पर अभी वो इस्तीफे का इंतजार करेगी.