मध्य प्रदेश के मुरैना में एक बेहद दर्दनाक घटना सामने आई है. शहर में एक कन्या भ्रूण मिला. इसे एक कुत्ता नाले से निकालकर लाया था. लोगों ने जब यह देखा तो उन्होंने भ्रूण को छुड़ाकर पुलिस के हवाले कर दिया.
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, शुक्रवार सुबह पतिराम सिकरवार नाम का युवक पुराना बस स्टैंड कैंपस स्थित मंदिर से दर्शन कर निकला तो उसने एक कुत्ते को मुंह में भ्रूण लेकर भागते देखा. उसने तुरंत लाठी की मदद से कुत्ते के मुंह से भ्रूण छुड़वाया और इसकी सूचना पुलिस को दी.
मुरैना में इससे पहले भी 25 सितंबर को सब्जी मंडी के पास एक सरकारी आवास के पीछे पॉलीथीन में लिपटा एक कन्या भ्रूण बरामद किया गया था. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.