मध्य प्रदेश में सड़क दुर्घटना थमने का नाम नहीं ले रही हैं. सड़क दुर्घटना की वजह से कई लोग अपनी जिंदगी से हाथ धो रहे हैं. इसी बीच बड़ी खबर डबरा से सामने आ रही है. यह दुर्घटना मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में घटित हुई.
जौरासी घाटी पर महिंद्रा मैक्स लोडिंग वाहन के पलटने से 5 लोगों की मौत हो गई है. वहीं आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए हैं.
मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा घायलों को इलाज के लिए ग्वालियर रेफर किया गया है. साथ ही पुलिस द्वारा शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है.
दरअसल, मामला जौरासी घाटी का है जहां पर महिंद्रा मैक्स लोडिंग वाहन के पलटने से मौके पर ही 5 लोगों की मौत हो गई है और 4 लोग घायल बताए जा रहे हैं.
इस हादसे में एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत हुई है. एक शख्स की पत्नी सहित उसकी दो बेटी एक बेटे की मौत हो गई तो वहीं वह भी गंभीर हालत में जिंदगी और मौत के बीच झूल रहे हैं.