ट्विटर द्वारा राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के बाद कांग्रेस के कुछ अन्य नेताओं के ट्विटर अकाउंट अस्थाई तौर पर ब्लॉक किए गए हैं. अब कांग्रेस की तरफ से दावा हुआ है कि उनके 5 हजार से ज्यादा ट्विटर अकाउंट ब्लॉक (Congress Twitter) किए गए हैं, जिसमें कुछ बड़े नेताओं के अकाउंट भी शामिल हैं. इस बीच यूथ कांग्रेस के प्रमुख श्रीनिवास ने अपने ट्विटर अकाउंट का नाम राहुल गांधी रख लिया है और उन्हीं की फोटो भी लगा दी है. प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi)ने भी अपने ट्विटर अकाउंट पर राहुल गांधी की फोटो लगा ली है. पार्टी के अनुसार कांग्रेस के महासचिव रणदीप सुरजेवाला, केसी वेणुगोपाल, अजय माकन, लोकसभा में पार्टी के व्हिप मनिकम टैगोर कुछ ऐसे नाम हैं, जिनके अकाउंट को ट्विटर ने लॉक कर दिया है. इस पूरे मामले पर झारखंड के वित्त मंत्री और कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष रामेश्वर उरांव से आजतक संवाददाता सत्यजीत कुमार ने बात की है. रामेश्वर उरांव ने कहा कि हमारे पार्टी के साथ डिस्क्रिमिनेशन हो रहा है. देखें पूरी बातचीत.