scorecardresearch
 

'हां मैं दोषी हूं, अगर...', Twitter लॉक तो इंस्टाग्राम से राहुल गांधी का सरकार पर हमला

राहुल गांधी ने इंस्टाग्राम (Rahul Gandhi on Instagram) की अपनी ताजा पोस्ट में लिखा है कि उनकी लड़ाई डर और नफरत के खिलाफ है.

Advertisement
X
राहुल गांधी
राहुल गांधी
स्टोरी हाइलाइट्स
  • राहुल गांधी का ट्विटर अकाउंक लॉक है
  • राहुल ने इंस्टाग्राम के जरिए सरकार को घेरा

ट्विटर पर कांग्रेस नेताओं और खुद का अकाउंट बंद होने के बाद भी राहुल गांधी (Rahul Gandhi) का केंद्र सरकार पर हमला जारी है. अब राहुल गांधी अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल कर रहे हैं. राहुल गांधी ने इंस्टाग्राम (Rahul Gandhi on Instagram) की अपनी ताजा पोस्ट में लिखा है 'डरो मत, सत्यमेव जयते.' इसके साथ उन्होंने कुछ स्लाइड भी पोस्ट की हैं. दूसरी तरफ प्रियंका गांधी (priyanka gandhi) ट्विटर पर ही ट्विटर के खिलाफ हमलावर हैं.

राहुल गांधी ने इंस्टाग्राम पर लिखा, 'अगर किसी के प्रति दया या सहानुभूति दिखाना क्राइम है, तो मैं अपराधी हूं. अगर रेप-मर्डर पीड़ित के लिए न्याय मांगना गलत है तो मैं दोषी हूं.' राहुल ने आगे लिखा, 'वे हमें एक प्लेटफॉर्म पर लॉक कर सकते हैं. लेकिन वे लोगों के लिए उठने वाली हमारी आवाज को बंद नहीं कर सकते हैं. दया, प्यार, न्याय का संदेश वैश्विक है. 1.3 बिलियन भारतीयों को चुप नहीं किया जा सकता.'

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Rahul Gandhi (@rahulgandhi)

इससे पहले राहुल गांधी ने लिखा था, 'मेरी जंग इस डर के खिलाफ है. जहां भी मैं जाता हूं वहां नफरत के खिलाफ आवाज उठाता हूं.' राहुल ने आगे लिखा, 'दूसरी पार्टियों और कांग्रेस में यही फर्क है कि हम लोग किसी से नफरत नहीं करते. हम किसी के खिलाफ हिंसा का प्रयोग नहीं करते.'

Advertisement

प्रियंका गांधी, श्रीनिवास ने बदली प्रोफाइल फोटो

ट्विटर पर भी कांग्रेस उनके नेताओं, संगठन के अकाउंट बंद होने का विरोध जता रहे हैं. कांग्रेस का दावा है कि उनके करीब 5 हजार ट्विटर अकाउंट ब्लॉक किए गए हैं. इसपर कांग्रेस नेता श्रीनिवास ने अपने ट्विटर अकाउंट का नाम ही राहुल गांधी रख लिया है. वहीं प्रियंका गांधी ने भी राहुल गांधी की फोटो अपने ट्विटर अकाउंट की प्रोफाइल पर लगा ली है. 

ट्विटर पर हमला बोलते हुए प्रियंका गांधी ने लिखा, 'कांग्रेस के इतने नेताओं के अकाउंट बंद करके ट्विटर ने लोकतंत्र की हत्या के लिए बीजेपी संग सांठगांठ कर ली है.' अगले ट्वीट में प्रियंका ने लिखा, 'ट्विटर कांग्रेस के अकाउंट्स को सस्पेंड करने के लिए अपनी पॉलिसी अपना रहा है या मोदी सरकार की? SC कमीशन ने ऐसी ही फोटो ट्वीट की थी, उसका अकाउंट क्यों लॉक नहीं किया गया?'

Advertisement
Advertisement