scorecardresearch
 
Advertisement

Wasseypur में फिर से गैंगवार शुरू, पुलिस को खुली चुनौती दे रहे ये नाम

Wasseypur में फिर से गैंगवार शुरू, पुलिस को खुली चुनौती दे रहे ये नाम

गैंग्स ऑफ वासेपुर के नाम से जाना जाता है धनबाद का वासेपुर. जैसा नाम वेसे ही वासेपुर की घटनाएं होती रहती हैं. बीते पांच दशको में यहां कोयला, रेलवे और लोहे के अवैध कारोबार की वजह से हुई आपसी रंजिश में बीसियों क़त्ल हो चुके हैं. जिनमे नामचीन लोगों से लेकर छोटे छोटे प्यादे तक शामिल हैं. अब एक बार फिर कुछ समय से शांत वासेपुर में गैंगवार शुरू होने की प्रबल संभावना बन चुकी है. दरअसल, प्रिंस खान ने नन्हें खान की हत्या की जिम्मेदारी लेते हुए खुद एक वीडियो जारी कर वायरल कर दिया है. इस बीच पुलिस को दी जा रही है खुली चुनौती. इस मुद्दे पर राज्य के आईजी ऑपरेशंस ने क्या कहा, देखिए इस रिपोर्ट में.

Advertisement
Advertisement