झारखंड में नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने सरकार पर उनके चरित्र हनन के लिए 'कॉन्ट्रैक्ट अटैकर' रखने और उनकी जान को खतरा होने का गंभीर आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि विश्वस्त सूत्रों से उन्हें इस कथित षड्यंत्र की जानकारी मिली, जैसी कि 2013 में भी मिली थी जब हेमंत सोरेन मुख्यमंत्री थे और केंद्र में यूपीए की सरकार थी.