झारखंड के चक्रधरपुर में एक दिल दहला देने वाली घटना ने पूरे इलाके को सन्न कर दिया है. लोको कॉलोनी में रहने वाले शंकर सोय ने महज इसलिए अपनी पत्नी सुकुरमुनी सोय की बेरहमी से हत्या कर दी क्योंकि उसने नशे में धुत पति के लिए खाना बनाने से इनकार कर दिया था. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
दरअसल, घटना शनिवार देर रात की है. शंकर शराब के नशे में घर लौटा और पत्नी से खाना बनाने की जिद करने लगा. पत्नी ने उसकी हालत देख मना कर दिया, जिससे दोनों में बहस शुरू हो गई. बात इतनी बढ़ गई कि शंकर ने घर में रखे डंडे से सुकुरमुनी पर ताबड़तोड़ वार कर दिए. महिला गंभीर रूप से घायल होकर वहीं गिर पड़ी. रातभर कोई मदद नहीं मिली और सुबह तक उसकी मौत हो गई.
यह भी पढ़ें: झारखंड के चक्रधरपुर में RAF का मॉक ड्रिल और फ्लैग मार्च, सायरन गूंजते ही चौंके लोग
सुबह जब पड़ोसियों को घटना की जानकारी मिली तो पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. आरोपी शंकर को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया गया है. पूछताछ में उसने अपना जुर्म कबूलते हुए कहा कि यह सब गुस्से और शराब के नशे में हुआ.

स्थानीय लोगों ने बताया कि शंकर और सुकुरमुनी मजदूरी करके परिवार चला रहे थे, लेकिन शंकर की शराब की लत अक्सर विवाद का कारण बनती थी. अब मृतका के दो छोटे बच्चे पूरी तरह बेसहारा हो गए हैं. पुलिस मामले की जांच कर रही है और बच्चों के भविष्य को लेकर भी विभागीय प्रक्रिया शुरू की जा रही है. पुलिस का कहना है कि मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.