झारखंड के धनबाद में हुए एक सड़क हादसे में दो लड़कियों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने स्कूटी सवार लड़कियों को टक्कर मार दी. यह घटना सड़क पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. बताया जा रहा है कि मृत लड़कियां इशिता और जिया सगी बहने थी.
इस घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है और गांव में मातम पसर गया. स्थानीय लोगों ने बताया कि टक्कर इतनी तेज थी कि दोनों लड़कियां हवा में उछल गईं. आनन-फानन में दोनों को अस्पताल पहुंचाया लेकिन जांच के बाद डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
स्कॉर्पियों ने मारी स्कूटी सवार लड़कियों को टक्कर
इस घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसे देखने के बाद पता चला कि स्कॉर्पियो तेज रफ्तार से आ रही थी और अनियंत्रित होकर स्कूटी में टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि स्कॉर्पियो भी पलट गई. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची शवों को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू की. बताया जा रहा है कि बड़ी बहन अपनी छोटी बहन को स्कूल से घर ले जा रही थी, तभी यह हादसा हुआ.
मौके पर गुस्साए लोगों ने 8 लेन की सड़क को जाम कर विरोध किया. इस दौरान लोगों ने स्कॉर्पियो सवार युवकों की पीटने की भी कोशिश की लेकिन मौके पर पहुंचकर पुलिस ने हालत पर काबू कर लिया. दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.
घटना स्थल पर ही दोनों सगी बहनों की हुई मौत
इस मामले पर डीएसपी मुख्यालय 2 संदीप गुप्ता ने बताया कि सूचना मिली थी कि असरफी अस्पताल के पास सड़क दुर्घटना हुई हैं. जिसमे दो लड़कियों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई. पुलिस मामले की जांच कर रही है उसी के हिसाब से आगे की कार्रवई की जाएगी.