scorecardresearch
 

झारखंड में शख्स ने पाक के समर्थन में डाला पोस्ट, पुलिस ने किया गिरफ्तार

झारखंड के रामगढ़ जिले के भुरकुंडा ओपी क्षेत्र में एक युवक ने ऑपरेशन सिंदूर के समर्थन में फेसबुक और इंस्टाग्राम पर वीडियो डाला था. इस वीडियो को लेकर विहिप के लोगों ने आपत्ति जताई और देश विरोधी शब्द लिखने वाले साहिल के खिलाफ भुरकुंडा ओपी में लिखित शिकायत दी. जिसके बाद एक्शन में आई पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

झारखंड के रामगढ़ जिले के भुरकुंडा ओपी क्षेत्र में एक युवक ने ऑपरेशन सिंदूर के समर्थन में फेसबुक और इंस्टाग्राम पर वीडियो डाला था. जिसके बाद यह वीडियो सोशल मीडिया पर हो गया था. इस वीडियो पर विहिप के लोगों ने आपत्ति जताई और देश विरोधी शब्द लिखने वाले साहिल के खिलाफ भुरकुंडा ओपी में लिखित शिकायत दी. साथ ही पुलिस से उसकी गिरफ्तारी की मांग की.

शिकायत के बाद पुलिस ने तुरंत मामले का संज्ञान लिया और साहिल अली नामक युवक को गिरफ्तार कर लिया. इस मामले में भुरकुंडा ओपी इंचार्ज निर्भय गुप्ता ने बताया कि सोशल मीडिया पर एक देश विरोधी वीडियो वायरल हो रहा था. जिसको लेकर विहिप के लोगों ने शिकायत दर्ज कराई थी. जिसके बाद एक्शन में आई पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

यह भी पढ़ें: 'भारत पाकिस्तान के अंदर सैन्य कार्रवाई...', PM मोदी के भाषण के बाद डरा पड़ोसी मुल्क! क्या बोले पूर्व राजनयिक?

आरोपी को जेल भेजा जा रहा है. विहिप दुर्गा वाहिनी जिला अध्यक्ष रामगढ़ अनामिका श्रीवास्तव ने कहा कि मेरा पहला प्रश्न है कि आप हिंदुस्तान में रहते हैं, आपके मुंह से पाकिस्तान का नाम कैसे निकलता है? आखिर यह मानसिकता कहां से आ रही है. आखिर इन जैसे लोगों को कौन भड़का रहा है. इसकी भी जांच की जानी चाहिए. 

Advertisement

आपको बता दें कि भारत-पाकिस्तान के बीच युद्ध जैसे हालत बन गए हैं. ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान लगातार सीमापार से भारत के सीमावर्ती इलाकों पर गोलाबारी कर रहा है. हालांकि, भारतीय सेना द्वारा उसे करारा जवाब दिया जा रहा है. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement