झारखंड के धनबाद में 1 मार्च को बरवाअड्डा हवाई अड्डे में भाजपा की जनसभा होने जा रही है. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जनसभा के कार्यक्रम को संबोधित करेंगे. मामले की जानकारी देते हुए प्रदेश महामंत्री एवं राज्यसभा सांसद आदित्य साहू ने बताया कि शुक्रवार सुबह 10 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दुर्गापुर से सिंदरी पहुचेंगे. वहां वे हर्ल उर्वरक प्रोजेक्ट का उद्धघाटन करेंगे.
इसके बाद प्रधानमंत्री 11 बजे भाजपा द्वारा आयोजित जनसभा में आएंगे. यहां वह धनबाद, गिरिडीह और कोडरमा लोकसभा क्षेत्र से आए लाखों की संख्या कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे. उन्होंने कहा कि देश के आजाद होने के बाद गरीब का बेटा प्रधानमंत्री बना है, जिसने गरीबी को नजदीक से देखा है.
यह भी पढ़ें- झारखंड: जामताड़ा स्टेशन के पास बड़ा हादसा, 12 यात्रियों पर चढ़ी ट्रेन, 2 की मौत
हर योजना के केंद्र में बसती है गरीब की आत्मा
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गरीबी में पले-बढ़े हैं. लगातार दस वर्षों तक उन्होंने गरीबों की सेवा करने का काम किया है. राज्यसभा सांसद आदित्य साहू ने कहा कि हर योजना के केंद्र में गरीब की आत्मा बसती है. गरीबों के कल्याण के लिए कई प्रकार की महत्वाकांक्षी योजनाएं के माध्यम से पीएम मोदी सेवा कर रहे हैं.
10 साल में नहीं लगा भ्रष्टाचार का एक भी आरोप
उन्होंने कहा कि 10 साल पहले जहां भ्रष्टाचार, आतंकवादी घटनाओं की चर्चा देश भर में होती थी. मगर, जब से केंद्र में नरेंद्र मोदी की सरकार बनी है, अब तक भ्रष्टाचार का एक भी आरोप केंद्र सरकार पर नहीं लगा है. आतंकवादी घटनाएं भी लगभग सामाप्त हो चुकी हैं. 500 साल की मांग को पूरा करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयास से अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण हुआ.