झारखंड के पलामू में एक झोलाछाप फिरोज खान उर्फ डॉक्टर रहमान के किडनैप का मामला में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है और अन्यों की तलाश में पुलिस जुटी है. बताया जा रहा है कि झोलाछाप के मरीज ने ही उसका अपहरण कर 2 करोड़ रुपये की फिरौती मांगी. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने जांच शुरू की और चार दिन बाद तकनीकी सहायता से डालटनगंज के हाउसिंग कॉलोनी इलाके से उसे फिरोज खान को छुड़वा लिया.
पुलिस ने अपहरण कांड में शामिल 7 अपराधियों में से तीन को गिरफ्तार कर लिया है. 22 वर्षीय अभय कुमार सिंह उर्फ मीकू दूसरा 21 वर्षीय प्रिंस कुमार सिंह उर्फ चीकू सिंह है और तीसरे की पहचान 21 वर्षीय चंदन कुमार सिंह के तौर पर हुई है. चंदन और प्रिंस हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के निवासी हैं. फरार आरोपियों में दिग्विजय सिंह उर्फ डिक्कू सिंह, अभिषेक पासवान, संकेत एवं एक अन्य शामिल हैं. पुलिस का कहना है कि उन्हें भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
युवक का किडनैप कर मांगे 2 करोड़ रुपये
पुलिस ने बताया कि फिरोज खान को दिग्विजय सिंह उर्फ डिक्कू सिंह के घर में रखा गया था. झोलाछाप को 2 करोड़ रुपये फिरौती के लिए अपहरण किया गया था. डॉक्टर के अपहरण की प्लानिंग प्रिंस ने बनाई थी, जबकि अभय अन्य साथियों उसके क्लीनिक पर पेट दर्द की शिकायत लेकर पहुंचे थे. मरीज को देखने के बहाने फिरोज खान को बाहर बुलाया और गाड़ में बैठाकर उसका किडनैप कर लिया.
इस मामलेपर एसपी रिष्मा रमेशन ने बताया कि किडनैप के मामले में शामिल अपराधी बिहार में शराब तस्करी कांड में भी आरोपी रहे हैं. उन्होंने शराब तस्करी के दौरान एक शराब कारोबारी का भी अपहरण किया था. उसे झारखंड में लाकर 50 हजार की फिरौती वसूली थी. इस घटना के बाद से उनके हौसले बुलंद हो गए थे और फिरोज खान उर्फ डॉक्टर रहमान की प्रैक्टिस करता देख उसके अगवा करने की योजना बनाई थी.
पुलिस ने तीन किडनैपर्स को किया गिरफ्तार
हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के राजटोली वार्ड नंबर 9 के निवासी डॉक्टर रहमान के बारे में कारण प्रिंस पूरी जानकारी रखता था और उसने ही किडनैप की प्लानिंग की थी. इस साजिश में उसने अपने साथ चंदन, अभय सहित अन्य को मिलाया और फिर 26 फरवरी की शाम मरीज देखने के बहाने डॉक्टर के क्लीनिक के पास पहुंचा और झांसे में लेकर डॉक्टर का अपहरण किया और उसे लेकर डालटनगंज में किराया के मकान पर रखा.
अपहरण करने के बाद कुछ अपराधी कार से निकले, जबकि बाइक सवार प्रिंस पुलिस की गतिविधियों की जानकारी देते हुए उनके साथ निकला. अपहरण की घटना के अगले दिन 27 फरवरी को पूर्वाहन 11 बजे डॉक्टर के ही मोबाइल से फोन कर दो करोड़ रुपये की डिमांड की.
शराब तस्करी में भी शामिल रहे हैं ये बदमाश
एसडीपीओ मुकेश महतो के नेतृत्व में हुसैनाबाद के अलावा टाउन थाना की पुलिस ने कार्रवाई करते हुए डॉक्टर को बरामद किया. एसपी ने जानकारी दी कि अपहरण के बाद अपहर्ताओं ने 26 को और 27 फरवरी को मात्र दो बार कॉल डाक्टर के परिजनों को किया था. इस संबंध में डॉक्टर की पत्नी नाज परवीण ने मामला दर्ज कराया था.