scorecardresearch
 

झारखंड : तीन साल बाद भी कागजों पर है मुख्यमंत्री स्मार्ट ग्राम योजना

साल 2015 में गावों के विकास के लिए झारखंड सरकार की ओर से शुरू की गई मुख्यमंत्री स्मार्ट ग्राम योजना अब भी कागजों में सिमटी है.

Advertisement
X
मुख्‍यमंत्री रघुवर दास (फाइल फोटो)
मुख्‍यमंत्री रघुवर दास (फाइल फोटो)

झारखंड सरकार ने साल 2015 में गावों के विकास के लिए मुख्यमंत्री स्मार्ट ग्राम योजना नाम से एक महत्वपूर्ण योजना शुरू की थी. इस पायलट प्रोजेक्ट के तहत स्मार्ट गांव की परिकल्पना की गई थी. यही नहीं, पांच गांव का चयन भी किया गया था लेकिन तीन साल के बाद भी यह योजना अभी कागजों में ही सिमटी है.

साल 2015 में की गई थी घोषणा  

दरअसल, राज्य सरकार ने मुख्यमंत्री स्मार्ट ग्राम योजना के अधीन पायलट प्राजेक्ट के तहत पांच गांव को स्मार्ट बनाने की दिशा में कदम बढ़ाया था. इसके तहत जून 2016 तक गावों के चयन का लक्ष्य रखा गया था, लेकिन काम कितनी तेजी से हुआ इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि गांव की चयन की प्रक्रिया पूरी होने में साल बीत गया. जिनका चयन किया गया उनमें बोकारो के बुंडू, पूर्वी सिंहभूम के कातासोल, गुमला के शिवराजपुर, हजारीबाग के चेनारो और रांची के गिंजोठाकुर गांव हैं. मौजूदा स्थिति की बात करें तो चयनित पांच गावों में से अबतक सिर्फ कातासोल के समेकित विकास का करार हो सका है.

Advertisement

रांची जिले के गांव में भी काम शुरू नहीं

वहीं रांची से सटे गिंजोठाकुर गांव का अब तक विलेज डेवलपमेंट प्लान यानि वीडीपी ही तैयार नहीं हुआ है. जबकि बुंडू का वीडीपी का सरकार मूल्यांकन कर रही है. इसके अलावा  शिवराजपुर के लिए तैयार वीडीपी में कुछ त्रुटिया रह गई हैं, जिसे दूर करने की फाइल बढ़ाई गई है. चेनारो का वीडीपी ग्रामीण विकास विभाग को मिल चुका है.

वीडीपी के मुताबिक एमओयू का मसौदा तय करने का निर्देश हजारीबाग जिला प्रशासन को भेजा गया है.  इन चयनित गांव को स्मार्ट बनाने की कड़ी में ग्रामीण विकास विभाग ने 4.20 करोड़ रुपये का प्रावधान रखा है.  संबंधित राशि अक्षय ऊर्जा, सूचना तकनीक, उन्नत कृषि, बाजार की उपलब्धता, प्रज्ञा केंद्रों को पेपरलेस बनाने आदि पर खर्च की जानी है.

Advertisement
Advertisement