scorecardresearch
 

BJP के पूर्व विधायक की दबंगई, युवक से लगवाई उठक-बैठक, थूक चटवाकर मारी लात

Jharkhand News: जरमुंडी के पूर्व विधायक देवेंद्र कुंवर ने एक युवक से उठक- बैठक लगवाई, थूक चटवाया फिर जोर से सबके सामने उसे लात मारी. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. युवक पर आरोप है कि वो झाड़ियों में छुपकर नदी में नहाती महिलाओं और लड़कियों को देखकर उनके वीडियो बना रहा था.

Advertisement
X
बीजेपी के पूर्व विधायक ने सरेआम थूक चटवाया
बीजेपी के पूर्व विधायक ने सरेआम थूक चटवाया

झारखंड के जरमुंडी से एक वीडियो वायरल हुआ है. जहां जरमुंडी के पूर्व विधायक देवेंद्र कुंवर ने एक युवक से उठक- बैठक लगवाई थूक चटवाया फिर जोर से सबके सामने उसे लात मारी. युवक पर आरोप है कि वो झाड़ियों में छुपकर नदी में नहाती महिलाओं और लड़कियों को देखकर उनके वीडियो बना रहा था. जिसके बाद पूर्व विधायक देवेंद्र कुंवर ने भरी सभा में खुद अपनी अदालत लगाई, फैसला सुनाया और सजा भी दे दी.

झारखंड में पूर्व विधायक देवेंद्र कुंवर की दबंगई

इस वायरल वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि पूर्व विधायक कुर्सी पर बैठे हुए हैं और एक युवक सफेद टी-शर्ट और ब्लू जींस में खड़ा है. विधायक उसे दंड बैठक लगाने को कहते हैं और युवक ऐसा करने लगता है. मौके पर खड़े लोग जोर-जोर से चिल्लाने लगते हैं कि 50 बार उठक- बैठक कराई जाए. इसके बाद उसे अपना ही थूक चाटने के लिए कहा जाता है और युवक दबाव में ऐसा करने भी लगता है. फिर विधायक गुस्से में युवक को जोर से मारकर गिरा देता है. 

बताया जा रहा है कि युवक का पिता रमजान शेख नोनीहाट बाजार में फल की दुकान लगता है और यह दुकान भाजपा नेता देवेंद्र कुंवर की जमीन पर है, जिसका वो किराया वसूलते हैं. बेटे की इस हरकत के बाद गांव वालों ने उसके पिता को दुकान बंद करने के कहा है. जब इसकी खबर देवेंद्र कुंवर को लगी तो उन्होंने पंचायत बुलाकर फैसला करने की बात कही. इसी पंचायत में देवेंद्र कुंवर ने युवक से घिनौना काम करवाया और लात मारी. 

Advertisement

पूर्व विधायक ने युवक से थूक चटवाया फिर मारी लात

इस मामले पर राजनीति शुरू हो गई है, कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी ने जमकर बीजेपी के पूर्व विधायक को खरीखोटी सुनाई. इरफान ने कहा कि बीजेपी नेता ने लोकतंत्र को शर्मशार किया है. उन्हें जेल भेजा जाना चाहिए. वहीं, बीजेपी के प्रवक्ता प्रदीप सिन्हा ने कहा की कानून को हाथ में लेने का अधिकार किसी को नहीं है. पार्टी देखेगी की मामला क्या है. उसी के हिसाब से कार्रवाई की जाएगी. 

 

Advertisement
Advertisement