scorecardresearch
 

तकनीकी खराबी से रद्द हुई एयर इंडिया की फ्लाइट, रांची एयरपोर्ट पर यात्रियों का हंगामा

रांची से दिल्ली जाने वाली एयर इंडिया एक्सप्रेस की उड़ान तकनीकी खराबी के कारण रविवार को रद्द कर दी गई, जिससे बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर अफरा-तफरी मच गई. यात्री एयरलाइंस स्टाफ से भिड़ गए. विमान के रद्द हो जाने के बाद कई यात्रियों के अंतरराष्ट्रीय कनेक्टिंग फ्लाइट छूटने की आशंका है. वहीं दूसरी तरफ एयरपोर्ट की बाउंड्री वॉल का हिस्सा भी बारिश के कारण ढह गया. हालांकि, अधिकारियों ने सुरक्षा इंतजामों को तुरंत दुरुस्त कर लिया.

Advertisement
X
विमान में खराबी के बाद रद्द की गई उड़ान (File Photo: ITG)
विमान में खराबी के बाद रद्द की गई उड़ान (File Photo: ITG)

झारखंड की राजधानी रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर रविवार शाम उस वक्त अफरातफरी का माहौल देखने को मिला जब दिल्ली जाने वाली एयर इंडिया एक्सप्रेस की उड़ान (AIX 1200) को तकनीकी खराबी के चलते रद्द कर दिया गया. फ्लाइट के रद्द होने से नाराज यात्रियों ने एयरलाइन स्टाफ से जमकर बहस की और तत्काल समाधान की मांग की.

एयरपोर्ट निदेशक आरआर मौर्य ने बताया कि 'उड़ान टेकऑफ से पहले तकनीकी जांच के दौरान खराबी का पता चला, जिसके कारण फ्लाइट को रद्द करना पड़ा. 'फ्लाइट शाम 6 बजे रवाना होने वाली थी, लेकिन यात्री पहले ही 5:20 बजे बोर्ड कर चुके थे. यात्रियों को बिना किसी पूर्व सूचना के शाम 7 बजे विमान से उतार दिया गया.

कई यात्रियों की छूटी कनेक्टिंग फ्लाइट

एक यात्री, फैज़ अनवर (39), ने बताया, 'मेरी कल दिल्ली में अहम मीटिंग है, लेकिन एयरलाइन ने फ्लाइट फिर से शेड्यूल करने से इनकार कर दिया.' उन्होंने यह भी बताया कि कई यात्री ऐसे थे जिन्हें दिल्ली से यूके, यूएस और साउथ अफ्रीका की अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट पकड़नी थी, लेकिन उनकी किसी ने नहीं सुनी.

वहीं, इसी दिन एयरपोर्ट की दक्षिणी सीमा की दीवार का लगभग 30 मीटर हिस्सा लगातार बारिश की वजह से ढह गया. एयरपोर्ट प्रशासन की ओर से जारी बयान में कहा गया कि घटना के तुरंत बाद सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने के लिए अतिरिक्त सीआईएसएफ कर्मियों की तैनाती की गई और प्रभावित हिस्से को बैरिकेडिंग कर सुरक्षित किया गया. प्रशासन ने स्पष्ट किया कि इस 'घटना का हवाई अड्डे के संचालन पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा है. सभी सेवाएं सामान्य रूप से जारी हैं.'

Advertisement


 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement