झारखंड में चंपई सोरेन सरकार कैबिनेट ने लोकसभा चुनाव के अधिसूचना से ठीक पहले 53 प्रस्ताव पारित किए हैं. सरकार ने चुनाव से पहले मुख्य रूप से स्कूल जाने वाले बच्चों के लिए बड़ा फैसला लिया है. कक्षा 1 से कक्षा 8 तक के बच्चों को अब सरकार निशुल्क स्कूल बैग उपलब्ध कराएगी. इस योजना से करीब 37 लाख बच्चों को लाभ मिलेगा.
कैबिनेट सचिव वंदना डडेल ने बताया कि बच्चों को स्कूल बैग उपलब्ध करवाने के लिए सरकार 57 करोड़ रुपये खर्च करेगी. इसमें कक्षा 1 से कक्षा 2 तक के बच्चों पे प्रति बैग 140 रुपये का खर्च आएगा. जबकि कक्षा 3 से कक्षा 5 तक के बच्चों पर प्रति बैग का खर्च 150 रुपये आएगा. कक्षा 6 से कक्षा 8 तक के बच्चों पर प्रति बैग का खर्च 160 रुपये आएगा. इसके अलावा कई अन्य फैसले भी कैबिनेट के बैठक में लिए गए हैं.
ये भी पड़ें- झारखंड में कांग्रेस के 12 विधायक नाराज, 8 पहुंचे दिल्ली, CM चंपई सोरेन बोले- सरकार को कोई खतरा नहीं
16 फरवरी को चंपई सोरेन सरकार का कैबिनेट विस्तार
बता दें कि इससे पहले 16 फरवरी को चंपई सोरेन सरकार का कैबिनेट विस्तार हुआ था. कुल 8 मंत्रियों ने पद एवं गोपनीयता की शपथ ली थी. झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) सुप्रीमो शिबू सोरेन के सबसे छोटे बेटे और हेमंत सोरेन के भाई बसंत सोरेन ने शुक्रवार को सात अन्य लोगों के साथ झारखंड में चंपई सोरेन के नेतृत्व वाली सरकार में मंत्री पद की शपथ ली.
2 फरवरी को चंपई सोरेन ने राज्य के 12वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली
इससे पहले 2 फरवरी को 67 वर्षीय चंपई सोरेन ने राज्य के 12वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली थी, जबकि वरिष्ठ कांग्रेस नेता आलमगीर आलम और राजद नेता सत्यानंद भोक्ता ने मंत्री पद की शपथ ली थी. झामुमो के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के तुरंत बाद 31 जनवरी को ईडी ने गिरफ्तार कर लिया था.