झारखंड के जमशेदपुर (Jamshedpur) में 25 मई को मतदान है. पिछली बार जब साल 2019 में वोटिंग हुई थी, तब ग्रामीण इलाकों में महिला मतदाताओं का रुझान बेहद कम देखने को मिला था. एक तरफ नक्सलियों का डर था, वहीं दूसरी तरफ वोट डालने की मजबूरी थी. इसी उहापोह में मतदान का प्रतिशत कम हुआ था. इस बार जिला प्रशासन ने कमर कस ली है.
ग्रामीण इलाके की महिलाओं को जागरूक करने को लेकर अभियान चलाया जा रहा है. जिला प्रशासन ने महिला मंडल के माध्यम से गांव-गांव में महिलाओं के हाथों में मेहंदी लगाने का काम शुरू किया है. गांव की महिला सखी हाथों में मेहंदी से लिख रही हैं कि वोट जरूर करना है. जमशेदपुर में 25 मई को करेगा वोट. वोट जरूर दें के साथ ही महिला मंडल शपथ भी दिलवा रहे हैं. खूबसूरत मेहंदी के साथ महिलाएं काफी खुश नजर आ रही हैं.

यह भी पढ़ें: Lok Sabha Elections 2024 : लोकसभा चुनाव में Voting के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करें? जानिए पूरा प्रॉसेस
महिला हरित्रा भगत ने कहा कि हम लोग हाथों में मेहंदी लगाकर गांव-गांव जा रहे हैं और महिला मंडल की मदद से महिलाओं को याद रहे हैं कि वोट करना है. वोट हमारा अधिकार है. इसी के साथ उनके हाथों में मेहंदी लगवा रहे हैं. वहीं वर्षा पाल ने कहा कि हम गांव-गांव जाकर महिलाओं को जागरूक कर रहे हैं कि उन्हें 25 मई को वोट जरूर करना है.
मोती लाल बेसरा ने कहा कि जिला प्रशासन ने गांव की महिला मतदाताओं को जागरूक करने के लिए अभियान चलाया है. 25 मई को वोट जरूर करना है. महिलाओं के हाथों में वोट के स्लोगन के साथ मेहंदी लगाई जा रही है, उन्हें जागरूक किया जा रहा है. हम गांव-गांव जा रहे हैं और जागरूक कर रहे हैं.