scorecardresearch
 
Advertisement

कश्मीर में 'अटपटा' हीटवेव! पारा पहुंचा 34 के पार, देखें ये रिपोर्ट

कश्मीर में 'अटपटा' हीटवेव! पारा पहुंचा 34 के पार, देखें ये रिपोर्ट

कश्मीर में गुरुवार को श्रीनगर में तापमान 34.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया और प्रशासन ने आगामी एक हफ्ते के लिए हीट वेव घोषित की है. इसके चलते स्कूलों के समय में बदलाव किया गया है. जानकारों के अनुसार, यह 133 वर्षों में तीसरी बार है जब मई में इतनी गर्मी देखी गई, जिसे वे ग्लोबल वार्मिंग का असर मानते हैं और लोगों का कहना है कि उन्होंने अपने जीवन में मई में ऐसी गर्मी पहले नहीं देखी. देखें...

Advertisement
Advertisement